NEWS : अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान, मनासा क्षेत्र के किसानों ने ली राहत की सांस, इस गांव में शुरू हुआ सर्वे, पटवारी सहित टीम पहुंची खेतों में, पढ़े खबर

अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान

NEWS : अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान, मनासा क्षेत्र के किसानों ने ली राहत की सांस, इस गांव में शुरू हुआ सर्वे, पटवारी सहित टीम पहुंची खेतों में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 
 
मनासा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश, ओलावृष्टि और पीला मोजेक बीमारी के कारण सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते संबंधित पटवारियों और सरकारी अधिकारियों की टीमों द्वारा खेतों का सर्वे किया जा रहा है। यह सर्वे नुकसान का आकलन करने और किसानों को फसल बीमा व मुआवजे का लाभ दिलाने में मदद करने के लिए किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम पंचायत चपलाना में ग्राम पंचायत उपसरपंच गणपत कुशवाह, मदन धनगर, नरेंद्र सिंह चंद्रावत, विजय खिंदावत और महेश राठौर आदि किसानों के सहयोग के साथ मोजा पटवारी सुनिल पाटीदार खेतों में पहुंचे, और नष्ट हुई सोयाबीन फसलो का सर्वे कर पंचनामा बनाया। साथ ही 6 अलग-अलग जगहों से जियो टेक मीटर बाय 5 मीटर का ब्लॉक बनाकर सोयाबीन फसल की पोटलिया बनाई।

आपको बता दे कि मालवा के जिलों में बड़े पैमाने पर सोयाबीन की खेती की जाती है। नीमच जिले की पारंपरिक खेती सोयाबीन ही है, लेकिन इस साल नीमच जिले में सोयाबीन फसल पर पीला मोजक रोग ने कहर बरपा दिया है। जिले सहित मनासा क्षेत्र में लगभग हर खेत इसकी चपेट में आ चुका है। हरी-भरी फसल अचानक पीली पड़कर सूख रही है, जिससे किसानों की मेहनत और उम्मीदें पूरी तरह चौपट हो गई है।