BIG NEWS: मुखबीर की सूचना पर नई आबादी पुलिस मुस्तैद, घेराबंदी कर बोलेरों को रोका, तलाशी में मिला अवैध शराब का जखिरा, मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मुखबीर की सूचना पर नई आबादी पुलिस मुस्तैद, घेराबंदी कर बोलेरों को रोका, तलाशी में मिला अवैध शराब का जखिरा, मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: मुखबीर की सूचना पर नई आबादी पुलिस मुस्तैद, घेराबंदी कर बोलेरों को रोका, तलाशी में मिला अवैध शराब का जखिरा, मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध-अपराधियों एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये। निर्देष के तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी द्वारा गौतम सिंह सोलंकी, अति. पुलिस अधीक्षक, सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी थाना नई आबादी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.04.22 को 24 पेटी अवेध शराब (1200 क्वार्टर) (216 लीटर) देशी प्लेन व देशी मसाला शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 18.04.22 को थाना ऩई आबादी पुलिस को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर एक सफेद रंग की बोलेरो कार को घेराबंदी कर रोका। मोके पर उसमे बेठे व्यक्तियो से नाम पुछते उन्होने अपना नाम राजु उर्फ राजेन्द्र पिता कचरुलाल मालवीय बलाई (45) निवासी बानीखेडी दलोदा, राकेश पिता जगन्नाथ पटेल (24) निवासी ग्राम नांदल थाना मेतर तह सतना जिला सतना और मनीष पिता राकेश राय जाति कलाल (27) नि. डोमापुर जिला झासी उ.प्र. का होना बताया। 

जिसके बाद बोलेरो वाहन की तलाशी ली, तो उसमे देशी प्लेन व देशी मसाला शराब की कुल 24 पेटी अवैध शराब (1200 क्वार्टर) (216 लीटर) मिली। जिसके संबध में वेध दस्तावेज नही होना पाये। बाद में पुलिस ने तीनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया। साथ ही जप्तशुदा 24 पेटी अवेध शराब के लाने ले जाने के संबंध मे आरोपीयो से पुछताछ की जा रही है। थाना नई आबादी पर अपराध क्र 111/22 धारा 34 (2) आबकारी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि संजय प्रताप सिहं, का. प्रआर सुनील तोमर, गगन राठोर, रमीज राजा, प्र.आर नरेन्द्र सिह, कन्हेयालाल और आरक्षक साजिद मंसुरी का सराहनीय योगदान रहा।