OMG ! महिला को जान से मारने की कोशिश, इस जहरीले जानवर को सामने छोड़ा, FIR के बाद मंदसौर पुलिस की नीमच जिले में दस्तक, अब आरोपी रमेश गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर
महिला को जान से मारने की कोशिश, इस जहरीले जानवर को सामने छोड़ा, FIR के बाद मंदसौर पुलिस की नीमच जिले में दस्तक, अब आरोपी रमेश गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर
मंदसौर। बीती दिनांक- 08.05.2022 को फरियादिया हलीमा खान के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि, उसके पति मोजिम अजमेरी, देवर काला उर्फ मंजूर, रमेश निवासी नीमच तथा अन्य 2 लोगो ने जान से मारने की नियत से उसको सांप से डसवाया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना वायडी नगर पर धारा- 307, 34, 120 बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया।
जानकारी के अनुसार एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधी अपराध एवं अपराधियों पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर एएसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक एवं उनि. विनय बुन्देला व टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
इस दौरान आरोपी रमेश पिता मांगीलाल रावत मीणा निवासी ग्राम मेलानखेडा थाना जावद जिला नीमच की तलाश पतासाजी के हर संभव प्रयास किये गये और आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा 5 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई। आरोपी लगातार अपने घर से फरार रहकर राजस्थान में मजदूरी करने लगा। इसी तारतम्य में मुखबीर की सूचना पर आरोपी के घर ग्राम मेलानखेडा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य आरोपियों के संबंध मे पुछताछ शुरू की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. विनय बुन्देला, प्रआर राकेश गेहलोद, संजय जादौन, आरक्षक पुष्कर धनगर, राहुल पाटीदार, आशिष शुक्ला व टीम वायडी नगर की सराहनीय कार्यवाही रही।