BIG NEWS : घर से निकली बालिका हुई लापता, परिजन पहुंचे बघाना थाने, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस, अगर आपको भी कहीं दिखे कैटरीना, तो इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

घर से निकली बालिका हुई लापता

BIG NEWS : घर से निकली बालिका हुई लापता, परिजन पहुंचे बघाना थाने, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस, अगर आपको भी कहीं दिखे कैटरीना, तो इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

नीमच। सुचनाकर्ता भारत पिता सुखलाल पारदी (65) निवासी एकता कालोनी बघाना की रिपोर्ट पर से सूचनाकर्ता की पोती कटरिना पिता विदोश पारदी (13) निवासी एकता कालोनी बघाना जिला नीमच दिनांक- 30.10.2025 को शाम 07.30 बजे के लगभग दुकान पर जाने का बोलकर निकली थी। जो वापस घर नही आयी। रिपोर्ट पर से थाना बघाना जिला नीमच पर गुम इंसान कमांक 58/2025 व अपराध कमांक 339/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया। गुमशुदा के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, तो कृपया थाना प्रभारी पुलिस थाना बघाना 9479995545, पुलिस थाना बघाना 7049142030 और पुलिस कंटोल रूम 7049101042 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जावेगो।

लापता बालिका के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां- 

- नाम- कैटरीना पिता विदोश पारदी, उम्र करीब 13 साल, एकता कालोनी, बघाना। 
- हुलिया- रंग गेहुआ, कद 04 फुट, बदन गठीला,
- पहनावा- लाल रंग का शर्ट व सफेद रंग की पेंट पहने है।