ELECTION NEWS: पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड- 9 में बीजेपी-कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में, ये उम्मीदवार पलट सकते है पासा...! बड़े उलटफेर की संभावना, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड- 9 में बीजेपी-कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में, ये उम्मीदवार पलट सकते है पासा...! बड़े उलटफेर की संभावना, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी। नगरीय निकाय चुनाव में बीती 22 जून को नाम वापसी का अंतिम दिन था। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि, कौन उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में जमा रहेगा। अब नगर परिषद के सभी वार्डो में मौजूद प्रत्याशियों के बीच मानों जैसे कांटे की टक्कर हो। इसी क्रम में नगर परिषद के वार्ड- 9 से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि, नगर परिषद के वार्ड- 9 से भाजपा से अनिल पाठक अधिकृत उम्मीदवार है, तो वहीं कांग्रेस ने बाबू मंसूरी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी की बात की जाए, तो प्रदीप दमामी, कमल माली, पन्नाला माली और करण खारौल सहित कुल 6 उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे है। वार्ड- 9 के चुनावी दंगल में यह सभी अपना-अपना लक आजमा रहे है।
गौरतलब है कि, वार्ड क्रमांक- 9 में कुल वोटर्स की संख्या 977 है। वहीं इस चुनावी दंगल में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की गणित को बिगाड़ सकते है। बताया जा रहा है कि, यहां कांग्रेस के प्रत्याशी बाबू मंसूरी और निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप दमामी के बीच कांटे की टक्कर है। वहीँ यहां किसी को समर्थन देने कि बात भी सामने आई है। ऐसे में पासा पलट भी सकता है। हालांकि वार्ड का भविष्य किसके हाथों में होगा। इसका फैसला तो वार्डवासी ही करेंगे।