NEWS: अवैध मतदान कराकर हासिल की जीत, ग्राम मात्याखेड़ी में हुए मतदान को निरस्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन, डॉ. गुर्जर बोले- लोकतंत्र का गला घोंटकर हुई अवैध वोटिंग, पढ़े खबर
अवैध मतदान कराकर हासिल की जीत, ग्राम मात्याखेड़ी में हुए मतदान को निरस्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन, डॉ. गुर्जर बोले- लोकतंत्र का गला घोंटकर हुई अवैध वोटिंग, पढ़े खबर
जीरन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 25 जून को पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए। जिसके अंतर्गत हर तरफ चुनाव का भारी माहौल देखा गया। चुनाव के इस दौर में एक ग्राम पंचायत पर फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। जीरन तहसील के ग्राम पंचायत अरनिया बोराना जहाँ सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार प्रहलाद गुर्जर निवासी मात्या खेड़ी, डॉ. शिवनारायण गुर्जर निवासी अरनिया बोराना व विकास गुर्जर, निवासी अरनिया बोराना चुनावी मैदान में थे।
जिसमे मतदान के दौरान प्रहलाद गुर्जर की जीत हुई। परन्तु डॉ शिवनारायण गुर्जर, निवासी अरनिया बोराना द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 159 पर मिलीभगत से पुख्ता प्रमाण के साथ फर्जी तरीके से मतदान करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर डॉ. गुर्जर ने बताया की संग्राम सिंह पिता रामदेव गुर्जर जो की ग्राम मात्याखेड़ी का व्यक्ति है जो कि शांतिभंग 151 के मामले में जेल में बंद था, और कृष्णपाल सिंह पिता भंवर लाल गुर्जर ग्राम मात्याखेड़ी सी आई एस एफ में कार्यरत है, व अपने कार्यस्थल पर मौजूद था जिसके बाद भी उनका वोट फर्जी तरीके से डाला गया।
ऐसे लगभग 40 से 50 व्यक्तियों के नाम से अवैध मतदान करके लोकतंत्र का गला घोंटने व उनके मताधिकार का दुरुपयोग किया गया। जिसको लेकर डॉ गुर्जर ने सबूत के साथ अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत उन्होंने मतदान केंद्र पर हुए मतदान की जांच कर उचित कार्यवाही व पुनः मतदान करवाने के लिए निवेदन किया।