NEWS: एडीएम सुश्री नेहा मीना पहुंची जावद, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का लिया जायजा, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर 

एडीएम सुश्री नेहा मीना पहुंची जावद, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का लिया जायजा, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर 

NEWS: एडीएम सुश्री नेहा मीना पहुंची जावद, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का लिया जायजा, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर 

नीमच। अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बुधवार को जावद के शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय पर स्थापित किए जा रहे मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्था का अवलोकन कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम राजेंद्र सिंह एवं मुकेश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में विकासखंड जावद के 272 मतदान केंद्रों पर 1 जुलाई को प्रात: 7.00 बजे से मतदान होगा। इन मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए मतदान दलों के कर्मचारियों को आज 30 जून को प्रात: 6.00 बजे से शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद पर स्थापित मतदान सामग्री वितरण केंद्र से अलग-अलग कक्षाओं में मतदान सामग्री का वितरण किया जावेगा।

एडीएम ने सामग्री वितरण के लिए स्थापित किया जा रहे विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और वितरित की जाने वाली सामग्री की पूर्व तैयारियों और सामग्री की सूची का का भी अवलोकन किया। अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने निर्देश दिए कि मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने में कोई असुविधा ना हो और मतदान दल के सभी कर्मचारी निर्धारित टेबल पर बैठकर प्राप्त सामग्री को चेक कर सके ऐसी व्यवस्था की जावे। सेक्टर अधिकारियों का अपने-अपने मतदान दलों से सामग्री वितरण कक्षों में ही परिचय हो जाए ऐसी व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।