NEWS : जमुनिया खुर्द गांव पहुंची गोमाबाई नेत्रालय की टीम, नेत्र परीक्षण शिवर का हुआ आयोजन, मरीजों की नजर, कालापानी और मोतियाबिंद की हुई जांच, दिया उचित परामर्श, पढ़े खबर

जमुनिया खुर्द गांव पहुंची गोमाबाई नेत्रालय की टीम

NEWS : जमुनिया खुर्द गांव पहुंची गोमाबाई नेत्रालय की टीम, नेत्र परीक्षण शिवर का हुआ आयोजन, मरीजों की नजर, कालापानी और मोतियाबिंद की हुई जांच, दिया उचित परामर्श, पढ़े खबर

नीमच। जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित गांव जमुनिया खुर्द में गोमाबाई नेत्रालय द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग व जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच की प्रशासनिक अनुमति एवं जोगणिया माता के आशीर्वाद से व दिनेश खारोल के सौजन्य से विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। 

समाज सेवक गौरक्षक भाई विक्रम सिंह सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर माँ शाकंभरी मंदिर (खारोल समाज धर्मशाला) जमुनिया खुर्द मे आयोजन हुआ जो प्रातः 10 से दोप. 01 बजे तक रहा इसमें गोमाबाई नेत्रालय द्वारा टीम का पुष्प माला पहनाकर एवं जोगणिया माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत भी किया। 

नेत्र परीक्षण में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की जाँच निःशुल्क की गई, परीक्षण पश्चात् ऑपरेशन योग्य मरीजों को आवश्यकतानुसार उचित उपचार की सलाह दी। परीक्षण पश्चात् मोतियाबिन्द ऑपरेशन योग्य मरीजों के ऑपरेशन (लैन्स प्रत्यारोपण सहित) गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किया जाएगा। 

मोतियाबिन्द ऑपरेशन वाले मरीजों को उसी दिन नेत्रालय ले जाने हेतु निःशुल्क बस द्वारा ले जाया जाएगा। शिविर के दौरान मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाईयां निःशुल्क प्रदान की। शिविर के दौरान सभी मरीजों को आवश्यक नजदीक के चश्में निःशुल्क दिये गये शिविर मे जमुनिया खुर्द एवं आसपास के ग्रामीणों ने नेत्र की जांच कराई लगभग 100 से अधिक लोगों ने परीक्षण में भाग लिया।