NEWS: ग्राम धनेरियाकलां में दशहरा उत्सव समिति की बैठक संपन्न, अब आगामी 16 अक्टूबर को किया जाएगा रावण दहन, भव्य भजन संध्या भी इस दिन, पढ़े खबर
ग्राम धनेरियाकलां में दशहरा उत्सव समिति की बैठक संपन्न, अब आगामी 16 अक्टूबर को किया जाएगा रावण दहन, भव्य भजन संध्या भी इस दिन, पढ़े खबर
नीमच। जिले के ग्राम धनेरियाकलां के स्कूल ग्राउंड में आगामी 16 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पंचायत भवन में दशहरा उत्सव समिति की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि, रावण दहन के दौरान भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
साथ ही गांव में शनिवार और रविवार को भव्य भजन संध्या व रावण दहन कार्यक्रम को पंचायत भवन में बैठक कर कार्यक्रम को स्थगित किया गया है, और आगामी रविवार को रावण दहन का कार्यक्रम किया जाने की सर्वसम्मति से बैठक की गई।
बैठक में जनपद सदस्य प्रतिनिधि हरीश अहीर, सरपंच निर्मल राठौर, दशहरा उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी, गांव के वरिष्ठजन शामिल होकर एक सामूहिक निर्णय लिया गया। अब आगामी 15 व 16 अक्टूबर को भजन संध्या व रावण दहन किया जाएगा।
गौरतलब है कि, इन इन दिनों नीमच जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में बैठक में निर्णय लिया गया कि, गांव में दशहरा उत्सव के चलते भजन संध्या 15 अक्टूबर और रावण दहन 16 अक्टूबर को होगा।