BIG NEWS : कुएं पर पानी पीने गया बालक, अचानक हुआ ये हादसा, और हो गई अकाल मौत, अब परिवार में पसरा मातम, रामपुरा पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
कुएं पर पानी पीने गया बालक

रिपोर्ट- रुपेश सारू / मनीष जोलान्या
रामपुरा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लोटवास में गुरुवार को कुएं में पानी पीने गए 13 वर्षीय एक बालक की डूबने से मौत हो गई। लोटवास निवासी धीरज पिता सुंदरलाल गुर्जर (13) गांव के पास बने कुएं में पानी पीने गया था। तभी उसका पैर फिसल गया और पानी में डूब गया। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। जिसके बाद कुएं के बाहर उक्त बालक की चप्पल मिली।
जिसके आधार पर परिजनों ने कुएं में बलाई के माध्यम से खोजबीन की। पानी के गहराई में मछलियों ने उसके शरीर पर घाव के निशान बना दिए। मौके पर पहुंची रामपुरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उक्त बालक को कुएं से बाहर निकाला और रामपुरा शासकीय अस्पताल भेजा। शुक्रवार सुबह रामपुरा पुलिस ने मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द किया। उक्त जानकारी परिजनों द्वारा दी गई, हालांकि रामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।