BIG NEWS: व्हाट्सएप्प पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, मनासा पुलिस आई हरकत में, काछी मोहल्ले के ग्रुप एडमिन सहित 6 पर FIR...! पढ़े ये खबर

व्हाट्सएप्प पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, मनासा पुलिस आई हरकत में, काछी मोहल्ले के ग्रुप एडमिन सहित 6 पर FIR...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: व्हाट्सएप्प पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, मनासा पुलिस आई हरकत में, काछी मोहल्ले के ग्रुप एडमिन सहित 6 पर FIR...! पढ़े ये खबर

नीमच। जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश क्र. 439/सा.लेख/22 दिनांक 13.04.22 से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सोशल मिडिया पर विवादीत पोस्ट शेयर करने, लाइक करने, कमेंट्स करने पर प्रतिबंधित किया गया है, और किसी भी वर्ग, धर्म, संप्रदाय, जाति आदि पर आपत्तीजनक पोस्ट करने, लाइक करने पर नीमच पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही है। 

जिसके चलते दिनांक 21 मई को व्हाट्सएप्प ग्रुप स्वच्छ भारत अभियान में ग्रुप मेंबर उमेश पिता जगदीश चंद्र जाति दर्जी (30) नि. ग्राम महागढ़ द्वारा आपत्तीजनक पोस्ट शेयर की गई। जिस पर पोस्ट डालने वाले उमेश दर्जी सहित उक्त ग्रुप के एडमिन राजेश पिता प्रताप कुशवाह, अजय पिता परसराम कुशवाह, नीलेश पिता लक्षमण कुशवाहन, नरेन्द्र पिता श्याम लाल कुशवाह, कविन्द्र पिता ओम प्रकाश कुशवाह, बंटी पिता औंकार लाल कुशवाह नि काछी मोहल्ला मनासा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 262/2022 धारा-188 भादवि का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान में लिया गया है।

सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप के एडमिन और मेंबर, फेसबुक, ट्वीटर का उपयोग करने वाले सभी से नीमच पुलिस अपील करती है कि, वह सोशल मिडीया पर आपत्तीजनक पोस्ट शेयर लाइक, कमेंट्स ना करें, और जिला दंडाधिकारी महोदय नीमच द्वारा जारी आदेश का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।