NEWS: सामाजिक समरसता मंच ने मनाई अंबेडकर जयंती, डॉ. राजेंद्र ऐरन ने कहां- बाबा साहब ने समाज के लिए तीन मंत्र दिए, शिक्षा, संगठन और संघर्ष, पढ़े ये खबर

सामाजिक समरसता मंच ने मनाई अंबेडकर जयंती, डॉ. राजेंद्र ऐरन ने कहां- बाबा साहब ने समाज के लिए तीन मंत्र दिए, शिक्षा, संगठन और संघर्ष, पढ़े ये खबर

NEWS: सामाजिक समरसता मंच ने मनाई अंबेडकर जयंती, डॉ. राजेंद्र ऐरन ने कहां- बाबा साहब ने समाज के लिए तीन मंत्र दिए, शिक्षा, संगठन और संघर्ष, पढ़े ये खबर

नीमच। सामाजिक समरसता मंच के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती स्कीम नंबर- 9 शंकर आईल मिल के सामने कालका मंदिर परिसर में सर्व समाज के अध्यक्ष व सचिव एवं क्षेत्र के रहवासियों की उपस्थिति में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई। 

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक डॉ. राजेंद्र ऐरन द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। डॉक्टर ऐरन ने कहा कि, हम अंबेडकर के व्यक्तित्व का अंश मात्र ही जानते हैं। वह बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे, उन्होंने समाज के लिए तीन मंत्र दिए, शिक्षा संगठन व संघर्ष जिस समाज में यह तीनों है। उसे प्रगति की ओर जाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने समाज को विभिन्न कुरीतियों से मुक्त करने के लिए समाज जनों को शिक्षित होने पर जोर दिया। 

उन्होंने अपनी शिक्षा बड़े ही कठिनता से प्राप्त की उनके पास पीएचडी की चार उपाधि थी, वे कहते थे कि, शिक्षा शेरनी के दूध के समान है, जो उसे पिएगा वह निश्चित ही शेर की तरह दहाड़ेगा। उन्होंने समाज से छुआछूत जैसी बुराई को खत्म करने का भरसक प्रयत्न किया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता थे। डॉक्टर  ऐरन ने सभी उपस्थित जनसमुदाय को अंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी। 

इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज, किरार समाज, यादव समाज, लुनिया समाज, सिकलीकर समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, सोनी समाज और वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सचिव व समाजजन बाबूलाल बंजारा, जितेंद्र सोनी, गौरव सुरेंद्र जैन, कैलाश हरित, राहुल, प्रकाश, राजेश जायसवाल और मुरली कुंगर आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश चौधरी व आभार नगर संपर्क प्रमुख राजेश जायसवाल द्वारा माना।