BIG NEWS: दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, समिति के सदस्य पहुंचे चैनपुरा और बामनबर्डी सहित इन गावों में, पत्रिका की वितरित, पढ़े खबर

दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, समिति के सदस्य पहुंचे चैनपुरा और बामनबर्डी सहित इन गावों में, पत्रिका की वितरित, पढ़े खबर

BIG NEWS: दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, समिति के सदस्य पहुंचे चैनपुरा और बामनबर्डी सहित इन गावों में, पत्रिका की वितरित, पढ़े खबर

नीमच। शहर के दशहरा मैदान में आगामी 9 से 15 जनवरी तक श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होगा। इस दौरान साध्वी ऋतंभरा (दीदी मां) के मुखारविंद कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन को लेकर वात्सल्य सेवा समिति लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरान गांव-गांव पहुंच ग्रामीणों को कथा में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। 

इसी क्रम में वात्सल्य सेवा समिति के सभी सदस्य बुधवार को ग्राम बिसलवासकलां, चैनपुरा और बामन बर्डी सहित अन्य गावों में पहुंचे। यहां सभी सदस्यों ने ग्रामीणों को घर-घर पहुंचकर पत्रिका वितरित की। इस दौरान सभी ने श्रीराम कथा में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर वातसल्य सेवा समिति के अनिल गोयल, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, रोशन वर्मा और राहुल राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।