NEWS: लोक अदालत शिविर सम्पन्न, सम्पत्ति व जलकर में मिली छूट, तो लाभार्थियों के खिले चेहरे, नपाअधिकारी ने जताया आभार
लोक अदालत शिविर सम्पन्न, सम्पत्ति व जलकर में मिली छूट, तो लाभार्थियों के खिले चेहरे, नपाअधिकारी ने जताया आभार
नीमच। जिले में शनिवार को लगाये गये लोक अदालत शिविर में नीमच नगरपालिका के मुख्य अधिकारी सी.पी. राय व राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद की टीम भी मौजूद रही। जहां एक और इस शिविर में शहर वासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं दूसरी और इससे जनता को सम्पत्ति व जलकर में मिली छूट से लाभार्थियों के चेहरे पर भी खुशी देखी गई।
शिविर में निराकृत प्रकरणों के तहत सम्मत्तिकर जमा कराने के लिए कुल 234 लोगों ने भाग लिया। जिनसे नगर पालिका को 3631540 रूपयों की आय प्राप्त हुई। वहीं इसमें 1398404 रूपयों की छूट दी गई।
इसके अलावा जलकर जमा कराने में 85 लोगों द्वारा भाग लिया गया। जिनसे नगरपालिका को193654 रूपयों की आय प्राप्त हुई। वहीं इसमें शामिल हुए लाभार्थियों को 44016 रूपयों का लाभ प्राप्त हुआ। इस प्रकार इस शिविर से जहां नगर पालिका को कुल 3825194 रूपयों की आय प्राप्त हुई। वहीं लाभार्थियों को 1442420 रूपयों का लाभ प्राप्त हुआ।
लोक अदातल के शिविर में शामिल होने व सम्मत्ति व जलकर जमा कराने को किये गये सहयोग को लेकर नपा अधिकारी सी.पी. राय द्वारा जनता आभार व्यक्त किया गया।