BIG BREAKING: तेज हवाओं ने चीताखेड़ा गांव में बरपाया कहर, पक्षियों का टॉवर हुआ धराशाही, तो आसमान में उड़ा टीनशेड, मची अफरा-तफरी, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
तेज हवाओं ने चीताखेड़ा गांव में बरपाया कहर
नीमच। जिले में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली, और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। फिर काफी देर तक चली बारिश के बाद आसमान से गिरे पानी से आमजन ने गर्मी से राहत की सांस ली है। इसी बीच जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम चीताखेड़ा से बड़ी खबर सामने आई।
जानकारी के अनुसार, चीताखेड़ा गांव में करीब 5 लाख की लागत से तैयार किया गया पक्षी टाॅवर तेज हवाओं के चलते धराशाही हो गया, तो वहीं यहां मस्जिद में मौजूद गौशाला का टीनशेड पर भी तेज हवाओं के साथ आसमान में उड़ता नजर आया। हालांकि दोनों ही घटनाओं में किसी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई।