POLITICS NEWS : नीमच में दिखे 2023 के नए कमलनाथ, सभा में सीधे भाजपा पर हमला, तो कांग्रेसियों को दिया ये कड़ा संदेश, और जीत का मंत्र भी, बंद कमरे में हुई सीधी बात, बैठक में इन दावेदारों को कर दिया बाहर, पढ़े ये इनसाइड स्टोरी

नीमच में दिखे 2023 के नए कमलनाथ

POLITICS NEWS : नीमच में दिखे 2023 के नए कमलनाथ, सभा में सीधे भाजपा पर हमला, तो कांग्रेसियों को दिया ये कड़ा संदेश, और जीत का मंत्र भी, बंद कमरे में हुई सीधी बात, बैठक में इन दावेदारों को कर दिया बाहर, पढ़े ये इनसाइड स्टोरी

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा

नीमच। मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ एक तरफ जहां भाजपा के गढ़ नीमच में जमकर दहाड़े और प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री को जमकर आड़े हाथो लिया। वहीं वे अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी सीधा और साफ मैसेज देकर गए कि, अब पार्टी में अनुशासन के साथ ही काम करने वाले लोगों की ही पूछ परख होगी। वहीं अब तेरा-मेरा ना करते हुए संगठन सर्वोपरी होगा। 

जी हां, एक दिन पहले शुक्रवार को नीमच आये कमलनाथ 2018 के कमलनाथ ना होकर 2023 के नए कमलनाथ दिखाई तो दिए ही। वहीं कांग्रेस संगठन का भी यहां बदला-बदला सा स्वरुप दिखाई दिया। पूरे कार्यक्रम में जहां संगठन को तवज्जो मिली, तो वहीं सभी कार्यक्रम भी प्रभारी नूरी खान और जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया की देखरेख और मार्गदर्शन में ही हुए। साथ ही संगठन का दमखम भी यहां पहली बार दिखाई दिया। कमलनाथ की सभा के दौरान अनुशासन में नेताओं सहित कार्यकर्त्ता भी दिखाई दिए। 

पीसीसी चीफ कमलनाथ सभा से पहले टाउन हाल में मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच बैठक में पहुंचे और उनका फीडबैक जानने के साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत का मन्त्र देते हुए साफतौर पर कहां कि, कांग्रेस की मजबूत कड़ी ये ही कार्यकर्त्ता है। जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूर करने का काम मंडलम और सेक्टर के लोग ही करेंगे। पार्टी के ही विश्वसनीय सूत्र बताते है कि, कमलनाथ चुनाव लेकर भी बोले और कहां कि, चुनाव में व्यक्ति काम नहीं करता, एक टीम के रूप में सभी मिलकर काम करेंगे, तो ही हम जीत पाएंगे। उम्मीदवार कोई भी हो... जिसे भी हाथ का पंजा मिले, हमें उसे जितना है। अब तेरा मेरा नेता नहीं चलेगा। सभी को कांग्रेस के लिए काम करना है। 

यहां तक की कमलनाथ ने अपने मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी को सीधा अपने से जोड़ने के लिए ये आश्वस्त किया कि, उनसे मिलने के लिए अलग से कोई समय लेने की आवश्यकता नहीं होगी, वे लोग सीधे उनसे मिलने आ सकेंगे। फिर सरकार बनने पर मंत्रालय में भी पदाधिकारियों को सीधे इंट्री मिलेगी। ऐसी व्यस्व्था की जाएगी। 

वहीं टाउन हॉल में आयोजित बैठक से सभी दावेदारों को दूर ही रखा गया। किसी भी नेता को इस दौरान वहां रहने नहीं दिया, और जो भी बातचीत हुई, वो सीधे संवाद के रूप में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पदाधिकारियों से की। हालांकि बैठक में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, नीमच जिला प्रभारी नूरी खान और जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया तो मौजूद रहें। 

कुल मिलाकर नीमच आये कमलनाथ पूरे बदले-बदले से दिखाई दिए, वे शिवराज सरकार पर तो जमकर बरसे ही। वहीं अपने नेताओं को भी कुछ ना कहकर भी बहुत कुछ कह गए, तो कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर कांग्रेस की जीत का मन्त्र देते हुए ये साफ कर गए कि, नेताओं के कोटे से इस बार टिकट नहीं, बल्कि जीतने वाले को ही कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी, जो सर्वे में फिट बैठेगा। साथ ही संगठन को भी वे महत्त्व देते हुए अपने नेताओं को बड़ा संदेश दे गए कि, मेरा नेता तेरा नेता वाली पुरानी परिपाठी अब कांग्रेस में नहीं चलनी।