BIG NEWS: भाजपा प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क, ग्रामीणों के बीच पहुंचे माधव मारु, बोले- BJP के प्रति बढ़ रहा विश्वास, मनासा में फिर होगी विजय, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

भाजपा प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क

BIG NEWS: भाजपा प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क, ग्रामीणों के बीच पहुंचे माधव मारु, बोले- BJP के प्रति बढ़ रहा विश्वास, मनासा में फिर होगी विजय, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ रहा है, और यहीं विश्वास एक बार भी भाजपा की सरकार बनाएगा। रविवार को मनासा से भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध माधव मारू ने कुकडेश्वर मंडल के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया और मतदाताओं से संवाद कर भाजपा सरकार में मिल रही जन कल्याणकारी योजनाओं को निरंतर जारी रखने के लिए पुनः जीत का आशीर्वाद मांगा। मारू ने जनसंपर्क कर गांव गांव चौपाल पर ग्रामीणों से संवाद किया।

रतनपुरा में खुली जीप में बैठकर जनसंपर्क किया। ढोढर से जनसंपर्क का शुभारंभ हुआ। मारू ने ग्रामीणों संवाद करते हुुए कहा लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम  भाजपा सरकार ने किया है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। गरीबों का  मुफ्त राशन देने का काम भाजपा सरकार कर रही है, वहीं किसानों को सम्मान स्वरूप सम्मान निधि मिल रही है। भाजपा सरकार में हर वर्ग को साधा और अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाने का काम किया है। मनासा में भी 5 साल में जो विकास हुआ वह आज तक कभी किसी ने नहीं कराया। 

आज कांग्रेस के जो प्रत्याशी वोट मांग रहे है वह कल मनासा के विधायक रहे है मंत्री भी रहे लेकिन मनासा को दिया कुछ नहीं। इसलिए हमें इन्हे सबक सिखाना है ओर एक बार पुनः भाजपा को विजयी बनाना है। दिनभर में मारू ने हामाखेड़ी, दुधीखेड़ा, नई ननोर, झिझरखेड़ा, गोंधियाखेड़ी, रतनपुरा, दांता, जुनापानी, अमरपुरा, जुनापानी, धउखेड़ी, फुलपुरा, कड़ी खुर्द, आमदखेड़ी, मनोटी, हतुनिया, कुडालिया, चिकली, गणेशपुरा, गुजरत आदि गांवों में जनसंपर्क किया। 

जूनापानी में सांसद ने किया जनसंपर्क- 

मारू के समर्थन में जूनापानी और आसपास के गांवो में सांसद सुधीर गुप्ता ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों से संवाद किया और मारू को एक बार पुनः जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सर्मथकों की भीड़ उमड़ी। सभी ने मारू को जीताने का संकल्प लिया।