NEWS: रामपुरा थाना परिसर पर हुई शांति समिति की बैठक, आगामी त्यौहारों को लेकर की चर्चा, तो इन अधिकारियों सहित ये रहे मौजूद, पढ़े खबर
रामपुरा थाना परिसर पर हुई शांति समिति की बैठक, आगामी त्यौहारों को लेकर की चर्चा, तो इन अधिकारियों सहित ये रहे मौजूद, पढ़े खबर

रामपुरा। आगामी मोहर्रम पर्व, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं आदि त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर रामपुरा में शांति समिति की बैठक सायं 5.30 बजे एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार रामपुरा बीके मकवाना, थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नन्दलाल प्रजापति, विद्युत विभाग कनिष्ठ यंत्री बीके मंडल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें उक्त अधिकारियों ने बताया कि त्यौहार का पर्व आपसी भाई चारे के साथ मनाएं। क्योंकि 2 वर्षों से कोरोना के कारण त्यौहार नहीं मना पा रहे थे। किंतु इस वर्ष सभी त्योहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाए।
उक्त अधिकारियों ने साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्य गण, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, समाजजन, नगर पालिका कर्मचारी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।