BIG NEWS: मौका देख करते थे विद्युत डीपी से ऑयल चोरी, शिकायत पर जीरन पुलिस का एक्शन, दो मंदसौर तो एक नीमच जिले का बदमाश गिरफ्तार, चुराई मश्रुका भी बरामद, पढ़े खबर
मौका देख करते थे विद्युत डीपी से ऑयल चोरी, शिकायत पर जीरन पुलिस का एक्शन, दो मंदसौर तो एक नीमच जिले का बदमाश गिरफ्तार, चुराई मश्रुका भी बरामद, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक फूलङ्क्षसह परस्ते के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक यौगेन्द्र ङ्क्षसह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विद्युत डीपी से ऑयल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं इनके कब्जे से चुराई मश्रुका सहित घटना में प्रयुक्त बाइक भी जप्त की गई।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 31.07.2022 को फरियादी हरिसिंह पिता रामप्रताप गुर्जर 35 साल निवासी ग्राम मात्याखेड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि विगत दिनांक 19.07.2022 की रात्रि में किन्ही अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसके खेत के पास लगी विद्युत डीपी से आयल चुरा लिया गया।जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध क्रमांक 235/2022 धारा 379 भादवि एवं 136 म.प्र. विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 31.07 2022 को अपने सूचना संकलन के माध्यम से अपराध में संलिप्त 03 आरोपियों शोभाराम पिता दोलतराम बावरी 40 साल, राजू पिता तोरीराम बावरी 35 साल दोनों निवासी निवासी ग्राम चंदवासा तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर तथा कन्हैयालाल पिता मुकनलाल बावरी 36 साल निवासी सिमखेड़ा थाना जीरन जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया।
जहां इनके कब्जे से चुराये गये बिजली डीपी आयल 35 लीटर किमती 60 हजार व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल बजाज बाक्सर क्रमांक एमपी 14 बीए 7006 किमती 15 हजार रूपये को जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सउनि. रामपालसिंह राठौर, आर. गोपाल पाटीदार, लोकेन्द्र आर्य, धर्मेन्द्र सिंह एवं सैनिक प्रकाश नागदा के द्वारा की गई।