NEWS : गुर्जर समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान, भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन, फुलपुरा बालाजी मंदिर परिसर में बैठक संपन्न, पढ़े खबर

गुर्जर समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

NEWS : गुर्जर समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान, भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन, फुलपुरा बालाजी मंदिर परिसर में बैठक संपन्न, पढ़े खबर

मनासा। रविवार को फुलपुरा बालाजी मंदिर पर गुर्जर समाज के युवा व वरिष्ठजनों की बैठक संपन्न हुई। जिसमे समाज के शाशकीय सेवाओ में अलग-अलग विभागों में कार्यरत व छात्र-छात्रा जो बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक से ज्यादा लाये, और जिन्होंने अंतिम तीन वर्षों में ग्रेजुएशन पूरी की व समाज का व्यक्ति जो शोशल वर्क करते हो, शाशन या किसी संस्था ने सम्मानित किया हो। 

ऐसे सभी प्रतिभाशाली जिन्हें समाज का नाम रोशन किया हो। उन सभी को वीर गुर्जर समाज सेवा ट्रस्ट जिला नीमच द्वारा समाज के पदाधिकारी व वरिष्ठजनों सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र में समाज प्रतिभाशाली युवक युवतियों की जानकारी सामाज के सेवा ट्रस्ट पर देवे। उक्त जानकारी बद्रीलाल गुर्जर द्वारा दी गई है।