BIG NEWS : मैनेजर की आंखों में डाली मिर्च, फिर पिस्टल की नौक पर लुटे लाखों, निम्बाहेड़ा पुलिस ने किया घटना का खुलासा, नीमच जिले से विशाल सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, ये युवक निकला वारदात का मास्टर माइंड, पढ़े खबर

मैनेजर की आंखों में डाली मिर्च

BIG NEWS : मैनेजर की आंखों में डाली मिर्च, फिर पिस्टल की नौक पर लुटे लाखों, निम्बाहेड़ा पुलिस ने किया घटना का खुलासा, नीमच जिले से विशाल सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, ये युवक निकला वारदात का मास्टर माइंड, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। पांच माह पहले निम्बाहेड़ा से नायरा पेट्रोल पम्प के मैनेजर की आंखों में मिर्ची डाल पिस्टल दिखाकर 02 लाख 70 हजार रुपये की लूट के मामले में निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपियों की उम्र महज 20 से 25 साल हैं। वारदात में पेट्रोल पम्प का एक कर्मी भी शामिल हैं। 

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, बीती 07 दिसम्बर को नीमच हाईवे स्थित नायरा कंपनी के धेनु कृपा फिलिंग स्टेशन के मैनेजर निम्बाहेड़ा निवासी मनीष कुमार शारदा पेट्रोल पम्प का डेली कलेक्शन 2 लाख 35 हजार रूपये हेण्ड बेंग में रख हेण्ड बेग को बाइक के हेण्डल में लटका कर शाम के समय घर के लिये निकला। रास्ते में अशोक वाटिका अम्बानगर खाल के पास एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मुहं पर सफेद गम्छा पर बाधे हुये आये। जिन्होंने उसे रोक अचानक सामने आकर उसकी आंखों में मिर्ची डाली। जिससे उसकी गाडी अन बेलेन्स होकर खाल पर बनी रेलिंग से टकरा गई। 

तीनों आरोपियों द्वारा बाइक की चाबी छिन ली, और र बेग में रखे दो लाख 35 हजार रूपए छिन लिए, उसके साथ मारपीट कर उसके सिर पर पिस्टल तान कर वन प्लस कम्पनी का एक मोबाईल व उसकी जेब में रखे सेलेरी के 25 हजार रूपये भी छिन कर भाग गए थे। घटना की गंभीरता के मद्देनजर एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा जांच अधिकारी एएसआई प्रहलाद सिंह मय जाब्ता हैडकानिस्टेबल हरविद्र सिंह, कानिस्टेबल अमित कुमार, हेमन्त, विजय सिंह, रतनसिंह, रामनिवास की टीम गठित की। जिन्होने मामले में आरोपियों की तलाश की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे गये, तो घटना में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटे गये रूपयों की तलाश व आसूचना संकलन से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 

प्रकरण से संबंधित घटना कारीत करने वाले बदमाशों मादीया खेडी थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 21 वर्षीय कन्हैयालाल उर्फ राकेश पिता उंकारलाल नायक, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सरवानिया मसानी, थाना जावद निवासी 20 वर्षीय विशाल पिता ओमप्रकाश वारठ व बांगेडा मामादेव, थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 22 वर्षीय दिनेश उर्फ दिलखुश उर्फ दिल्ला पिता बाबुलाल मीणा को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पुलिस पुछताछ में थाना निम्बाहेडा की घटना करना कबुल किया, जिसमे उनके साथ चन्द्रप्रकाश रावल व मानमल मेघवाल का शरीक होना बताया। जिस पर आरोपी वागंरेडा मामादेव थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 20 वर्षीय चन्द्रप्रकाश पुत्र पन्नालाल रावल व 25 वर्षीय मानमल पिता शान्तीलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया। 

पुलिस पुछताछ पर मानमल मेघवाल ने बताया कि, वह नायरा पेट्रोल पम्प पर ही काम करता हैं। उसी ने उसके मैनेजर मनीष कुमार शारदा द्वारा नायरा पेट्रोल पम्म से हमेशा की तरफ रूपये क्लेशन करके ले जाने की सुचना अपने साथी चन्द्र प्रकाश, कन्हैयालाल, विशाल व दिनेश उर्फ दिलखुश मीणा को दी थी। जिन्होंने सुनियोजित तरिके से रेकी कर मोबाईल फोन की सुचना के आधार पर लूट की वारदात का इन्जाम दिया। पांचों आरोपियों को पीसी रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को जब्त किया। जिनसे और भी लूट जैसी संबंधी घटनों का खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तारी के बाद पांचों आरोपी पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे लूटे गये रूपये की बरामदगी के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।