NEWS : एमपी के इस शहर में सुपर स्टार लीग के एग्रीमेंट सेरेमनी का आयोजन, फुटबॉल खिलाड़ियों को मिली बड़ी सौगात, जाने कौन-कौन सी टीमें लेगी भाग, पढ़े खबर

एमपी के इस शहर में सुपर स्टार लीग के एग्रीमेंट सेरेमनी का आयोज

NEWS : एमपी के इस शहर में सुपर स्टार लीग के एग्रीमेंट सेरेमनी का आयोजन, फुटबॉल खिलाड़ियों को मिली बड़ी सौगात, जाने कौन-कौन सी टीमें लेगी भाग, पढ़े खबर

नीमच। बीती दिनांक- 14 जनवरी को जबलपुर में मध्य प्रदेश के खेल इतिहास की पहली फुटबॉल लीग एमपी सुपर स्टार लीग के एग्रीमेंट सेरेमनी का आयोजन मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जीके श्रीवास्तव, सचिव  अमितरंजन देव, फीफा मैच कमिश्नर कर्नल गौतम कर एवं एफ.ओ.के. स्पोर्ट्स वर्क प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संतोष चोपड़ा, मेहुल पटेल, विकाश शर्मा के बीच 20 सालों के करार हस्ताक्षर कर फुटबॉल खेल और खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश सुपर लीग की सौगात प्रदान की। 

दोनों लीग में पहले चरण में मध्य प्रदेश प्रमुख शहरों की कुल 6 टीमें भाग लेंगी एवं प्रत्येक टीम में प्रदेश के 5 खिलाड़ीयों को शामिल करना अनिवार्य रहेगा तथा 5 खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ी देश के विभिन्न राज्यों से तथा दूसरे अन्य देशों से भी लिए जाएँगे। इस सराहनीय कदम से केवल फुटबॉल ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण खेल जगत को ऊर्जा मिलेगी। इस कड़ी के अगले चरण में भोपाल में उक्त लीग के आयोजन की तिथि की घोषणा विधिवत रूप से की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में FOK टीम के अन्य पदाधिकारी दीपक गर्ग, गजेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, नागेश राव एवं डेविड उपस्थित रहे। समस्त खेल प्रेमियों ने इस सुचारु कदम के लिए लीग के आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।