NEWS: नागदा पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, कई बाइक बरामद, तो ये आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, कई बाइक बरामद, तो ये आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बबलू यादव की खबर

NEWS: नागदा पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, कई बाइक बरामद, तो ये आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा। उज्जैन एसपी तथा एएसपी के मार्गदर्शन में थाना नागदा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, और मुखबीर मामूर किए, जिसके बाद सूचना प्राप्त हुई थी कि, नागदा में चोरी मोटर साईकल क्र. MP.13.EZ.8577 रोहलखुर्द के भंमर बागरी के पास है। पुलिस मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु रोहलखुर्द पहुंची। जहां संदेही भंमर बागरी की तलाश घर पर करते उसको गिरफ्तार कर पूछताछ करते बताया कि, दिनांक- 11.10.2022 की रात को अपने साथी उमर नि.देपालपुर इंदौर के साथ मिलकर रेल्वे स्टेशन के पास से हीरो बाइक चुराई थी। फिर मैने व उमर ने बाइक देपालपुर के कबाडी युसुफ को 10 हजार में बेच दी, व रुपये आपस मे बांट लिये। 

आरोपी भवर ने अपने साथी उमर के साथ मिलकर इंदौर, रतलाम व उज्जैन से भी गाडियां चोरी की थी। जिसमे से  5 मोटर साईकल व बाइक के इंजन को घर मे छिपा कर रखा है। 

यह बाइक बरामद- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने बाइक हीरो स्पेलेन्डर चेसिस नंबर- MBLHA10CGGHH14911 व इंजन नं. HA10FLDHH31763, बजाज पल्सर मोटर साईकल जिसका MD2A11CY5JRA18576 चेसिस नंबर DHYRAJA41721, हीरो डीलक्स मोटर साईकल जिसका इंजन नंबर MBLHA11AED9M37230 चेसिस नंबर HA10EJGAD04955, हीरो होडां साईकल जिसका इंजन नंबर MBLHA11EN139C070 चेसिस नंबर HA11ECB9C13082, पल्सर मोटर साईकिल जिसका चेचिस नम्बर MD2A11CY2KPDO2250 इंजन नम्बर DHYRKD88707, हीरो मोटर साईकल का इंजन जिसका नंबर HA11EFD9M45845 और बजाज मोटरसाईकल का इंजन जिसका नंबर PFYRJD70783 को बरामद किया है। 

अब इस्तगासा क्र. 0/22 धारा 379 भादवि, धारा 41 (1) (4) जा. फौ. मे जप्त की गई। उक्त मोटर साईकलों को लोडिंग वाहन मे रखकर सुरक्षित थाने खडी करवा,  बाद आरोपी  भमर बागरी को मय हमराह फोर्स मय पंचान शासकीय वाहन  लेकर देपालपुर पहुंची। जहां आरोपी भमर की निशानदेही से आरोपी उमर पिता गफूर खान (33) नि. देपालपुर जिला इंदौर को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी भमर व उमर के लेकर आरोपी भमर के बताये स्थान युसुफ पिता बाबू शाह (35) नि. 66 छियानबे भवन देपालपुर जिला इंदौर को गिरफ्तार कर, मोटरसाईकल के बारे मे पूछताछ करने पर आरोपी भमर व उमर से बाइक क्र. MP.13.EZ.8577 से रुपये मे 10 हजार में खरीदना बताया। 

आरोपी का जुर्म धारा 411 भादवि का पाये जाने से प्रकरण मे धारा 411 भादवि का इजाफा किया व अपराध सदर मे चोरी गई मोटर साईकल क्र. MP13 EZ 8577 को पंचान समक्ष विधिवत जप्त किया। बाद आरोपी भमर बागरी व उमर को इस्तगासा क्र.0/22 धारा 379 भादवि, धारा 41 (1) (4) जा.फौ.मे धारा 41 (क) जा.फौ. का सूचना पत्र तामील करा थाना नागदा के अप.क्र.599/22 धारा 379 भादवि इजाफा धारा 411 भादवि मे उक्त पंचानो के समक्ष आरोपियों भमर बागरी, उमर व युसुफ को विधिवत गिरफ्तार किया। जिन्हें न्यायालय पेश किया गया। 
 
उक्त कार्यवाही में सउनि सुनील परमार, हमराह प्र.आर. धर्मेन्द्र सिहं, आरक्षक यशपाल और संदीप यादव का सरहानीय योगदान रहा।