RASHIFAL: मकर-कुंभ ना करें ये काम, मिथुन रहें सावधान, सिंह सोच समझकर लें फैसलें, मीन के प्रेम संबंध होंगे बेहतर, तो इनके लिए भाग्यशाली आज का दिन...!

मकर-कुंभ ना करें ये काम, मिथुन रहें सावधान, सिंह सोच समझकर लें फैसलें, मीन के प्रेम संबंध होंगे बेहतर, तो इनके लिए भाग्यशाली आज का दिन...!

RASHIFAL: मकर-कुंभ ना करें ये काम, मिथुन रहें सावधान, सिंह सोच समझकर लें फैसलें, मीन के प्रेम संबंध होंगे बेहतर, तो इनके लिए भाग्यशाली आज का दिन...!

मेष- आप पूरा दिन बिज़ी रहेंगे, बहुत से काम के चकते थोड़ी थकान हो सकती है, घबराए नहीं, चैलेंजेस का डट कर सामना करें. ऑफिस के काम से जुड़ी यात्रा पर जाएंगे, नए लोगों से मुलाकात होगी, लाभ मिलेगा. पर्सनल लाइफ में सुकून मिलेगा, रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बनेगा. आज परफ्यूम जरूर लगाएं

वृषभ- आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बहुत ही कॉन्फिडेंट अप्रोच रहेगी,  खान पीन का ध्यान रखें. प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं, मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ होने से परिवार में अनेक प्रकार की सुविधाएं आएंगी. आज आपके हसमुख स्वभाव से सब इंप्रेस होंगे. निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा

मिथुन- आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. जो लोग शादी होने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. जॉब मिलने और बदलने के भी योग बन रहे हैं. जीवन में बदलाव के लिए तैयार रहें. परिवार में जल्द ही सेलिब्रेशन होगा. नया घर खरीदने का प्लान बनेगा

कर्क- स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें.  हेडैक, इनसोम्निया, स्ट्रेस जैसी तकलीफ हो सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखें, आज कोई नया काम शुरू नहीं करें. पैसों के लेन देन से बचें. फैमिली लाइफ में दूसरों की उम्मीदों पर खरे उतरते उतरते खुद का भी ध्यान रखें, स्लीपिंग पैटर्न सुधारें.  आज किसी की बात को दिल पर ना लगाएं

सिंह- स्वास्थ्य और मन दोनों बहुत अच्छा रहेगा. खर्चों के लेकर चिंता हो सकती है. सूर्य भगवान की आराधना जरूर करें. परिवार में मन मुटाव हो सकता है, धैर्य रखें, किसी बहस की शुरुआत ना करें. इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल नहीं है. अपनी सोच को सकारात्मक रख e की आवश्यकता है

कन्या- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, हड़बड़ी में कोई निर्णय या काम ना करें. ऑफिस में मेहनत बहुत करनी पड़ेगी किंतु आने वाले समय में मनचाहे परिणाम मिलेंगे. परिवार में भी पैसों को लेकर कोई निर्णय या बातचीत होगी. किसी बाहर वाले के बहकावे में ना आकर आपस में सलाह करें

तुला- पेट से जुड़ी कोई तकलीफ हो सकती है. डाइजेशन का खास खयाल रखें, हाइड्रेटेड रहें और नेगेटिव ना सोचें. आज कोई भी नया काम शुरू ना करें. वर्कप्लेस पर कोई आपके नुकसान की योजना बनाने की कोशिश कर सकता है, आस पास के लोगों से सावधान रहें. किसी से अपना पासवर्ड शेयर ना करें. परिवार के किसी सदस्य से अपनी प्रोब्लम शेयर करें, बेहतर महसूस करेंगे

वृश्चिक- आज अपनी हार्ट हेल्थ का ध्यान रखें, किसी बात का आघात आपको परेशानी में डाल सकता है. अगर परिवार में किसी की तबियत ठीक नहीं है तो खास ख्याल रखें. पैसों के मामले में सावधानी बरतें. पर्सनल लाइफ में किसी से मदद मिल सकती है, हिचकिचाए नहीं, सही निर्णय लेने से आने वाले समय में सफलता मिलेगी

धनु- आप काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से आपका बहुत नाम होगा. अपने प्लांस किसी से शेयर ना करें. यात्रा के योग बन रहे हैं, नए लोगों से भी मुलाकात होगी. स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. परिवार में किसी महिला से इमोशनल और फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा, जल्द ही मेहनत का फल प्राप्त होगा

मकर- मन खुश और स्वास्थ्य तंदरुस्त रहेगा, बहुत् से अधूरे काम पूरे होंगे. डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से बहुत सराहना मिलेगी. आज ऑफिस में सूझ बूझ का प्रयोग कर मुश्किलों को हल कर पाएंगे. लोग आपकी सुनेंगे भी आपकी दी गई सलाह को मानेंगे भी. परिवार में खुशियां आएंगी, हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. स्लीपिंग पैटर्न पर ध्यान देना चाहिए

कुंभ- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बहुत से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. आज ऑफिस में कोई भी शॉर्ट कट ना लें, तनाव हो सकता है. किसी के साथ बुरा व्यवहार ना करें, छोटी छोटी बहस को इग्नोर करें. परिवार में किसी की बात को दिल पर ना लगाएं, लड़ाई झगड़े से बिल्कुल दूर रहें, नहीं तो शारीरिक हानि हो सकती है

मीन- आज ओवर थिंकिंग से मन उदास हो सकता है, व्यर्थ के तनाव से दूर रहें. धन लाभ होने से शॉपिंग पर जाएंगे किंतु ओवरस्पेंडिंग से बचें. परिवार में बहुत समय और मेहनत देनी पड़ेगी परंतु मनचाहे परिणाम मिलेंगे. आज पर्पल कलर यूज़ करें. सोच को सकारात्मक रखें और मेडिटेशन ज़रूर करें