BIG NEWS : बेशकीमती जमीन को हांका, और कब्जा करने की कोशिश, भूमाफिया के हथियारों से लैस गुर्गे पहुंचे जीरन, और इस परिवार को दी धमकी, पीड़ित पहुंचे एसपी ऑफिस और एसडीएम कार्यालय, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
बेशकीमती जमीन को हांका

नीमच। जिले के जीरन नगर में बोहरा बाग की बेशकीमती जमीन का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। समाज के महिला-पुरूषों फिर ने बीती 4 नवंबर 2024 को एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, और भूमाफिया प्रबुध्द भारद्वाज सहित उसके गुर्गो पर कार्यवाही की मांग की थी। बोहरा समाज की इस पुश्तैनी और बेशकीमती जमीन को हथियाने की कोशिश में प्रबुद्ध भारद्वाज के लोगों ने फिर से जमीन पर ट्रेक्टर चला दिया, और मौके पर पहुंचे लोगों ने परिवार के लोगों को धमकी दी। जिसके बाद बोहरा समाज के लोग एकत्रित होकर सोमवार दोपहर पहले एसपी और एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसपी कार्यालय पहुंचकर इनके द्वारा संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए इन्होंने राजस्व अभिलेखों में जीरन तहसीलदार को नाम दर्ज करने के आदेश देने की मांग की।
मामले में मुस्तन बोहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे पुरखों की जमीन जीरन में है। उनका कैस हम सर्वोच्च न्यायालय से 2022 में जीते है, और उसके बाद भी नीमच के कुछ भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से रजिस्ट्री कराई, और कुछ गुंडे मौके पर आएं, वहां अवैध तरीके से गुमटी रखी। इनता हीं नहीं, इन दबंगों ने तलवार और हथियार के दम पर चमकाया। ट्रैक्टर से पूरा खेत हांका, और जब हम विरोध करने पहुंचे, तो हमे धमकाया। जिसके बाद जीरन थाने में हमारे द्वारा सूचना दी गई, और पुलिस मौके पर आई। हरवार गांव के निवासी रघुनन्दन जाट, तो प्रबुध्द भारद्वाज के यहां काम करता है। पूर्व में भी हमारे द्वारा नामजद इनके संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद परिवार सहित समाजजन मामले की शिकायत करने आज फिर एसपी कार्यलय पहुंचे है।
ज्ञापन सौंपने में शब्बीर हुसैन पिता ताहिर अली बोहरा, युसुफॅ पिता फॅखरुद्दीन बोहरा, मुईज हुसैन पिता ताहिर अली बोहरा, खैरुनबाई पिता ताहिर अली बोहरा, जैहराबाई पति फॅखरुद्दीन बोहरा, खोजेमा पिता फखरुद्दीन बोहरा, यासमीन उर्फ तसलीम पिता फॅखरुद्दीन, फॅरिदा पिता फॅखरुद्दीन बोहरा और फाँतेमा पिता फॅखरुद्दीन बोहरा समस्त निवासी जीरन शामिल है।
पूरा मामला इस जमीन से जुड़ा-
भूमाफिया प्रबुद्ध भारद्वाज सहित उसके गुर्गो की जिस जमीन पर नजर है, वो जीरन नगर में स्थित भुमि सर्वे क्रमांक- 613, 614, 615, 616, 617, 618 है, जिसमे पुर्व में अनुविभागिय अधिकारी नीमच के प्रकरण कमांक 0156/अपील/1961 में दिनांक- 20/01/1961 को पारित आदेश के पालन में राजस्व अभिलेखों में नामांतरण हेतु प्रस्तुत किया गया है, जो विचाराधिन है। उक्त सर्वे कमांक की भुमियो के संम्बन्ध में भुमि स्वामी अधिकार प्राप्त हो गये थे।