BIG NEWS : जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा पहुंचे ग्राम पालसोड़ा और भंवरासा, इन स्‍कूलों का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों के बीच बैंच पर बैठकर अध्‍यापन कार्य का लिया जायजा, फिर दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा पहुंचे ग्राम पालसोड़ा और भंवरासा

BIG NEWS : जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा पहुंचे ग्राम पालसोड़ा और भंवरासा, इन स्‍कूलों का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों के बीच बैंच पर बैठकर अध्‍यापन कार्य का लिया जायजा, फिर दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पैरेन्‍टस मीटिंग आयोजित की जाए, और अभिभावकों को सभी विद्यार्थियों की नियमित रूप से स्‍कूल में उपस्थिति बढ़ाने और उन्‍हें विद्यार्थी के शैक्षणिक स्‍तर पर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी जाए। अभिभावकों को प्रेरित कर सभी कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थि‍ति सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच विकासखण्‍ड के गांव भंवरासा में प्राथमिक एवं माध्‍यमिक विद्यालय तथा पालसोड़ा में शा.उ.मा.वि.के निरीक्षण दौरान संबंधित प्राचार्यो और जिला अधिकारी को दिए। 

कलेक्‍टर चंद्रा ने गांव भंवरासा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित कीचन का निरीक्षण कर मध्‍यान्‍ह भोजन तैयार करने के कार्य का अवलोकन किया। उन्‍होने भोजन की गुणवत्‍ता को देखा और निर्धारित मीनू के अनुसार मध्‍यान्‍ह नहीं पाये जाने पर संबंधित समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने भंवरासा में प्राथमिक विद्यालय एवं माध्‍यमिक विद्यालय में कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ बैंच पर बैठकर शिक्षकों द्वारा करवाए जा रहे अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया। 

कलेक्‍टर ने ब्‍लेक बोर्ड पर चोक से गणित के गुणा, जोड़, घटाव से संबंधित सवाल लिखकर विद्यार्थियों से हल करवाए। उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। उन्‍होने उ.मा.वि.पालसोडा में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में पहुँचकर, छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा करवाए जा रहे अध्‍यापन कार्य को भी देखा और विद्यार्थियों की उपस्थि‍ति का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने शिक्षकों की संख्‍या उपस्थिति और विद्यार्थियों की संख्‍या व उपस्थिति की जानकारी भी ली। उन्‍होने प्राचार्य को निर्देशित किया, कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करें। 

साथ ही शिक्षकों की समय-समय पर बैठक कर, अध्‍यापन कार्य की गुणवत्‍ता बढाने का भी प्रयास किया जाए। कलेक्‍टर चंद्रा ने भंवरासा में आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर, बच्‍चों की उपस्थि‍ति का जायजा लिया। उन्‍होने दर्ज बच्‍चों की संख्‍या, बच्‍चों को नाश्‍ता व गर्म पका भोजन वितरण की जानकारी ली। नाश्‍ते में मीठा दलिया की गुणवत्‍ता अच्‍छी पाई जाने पर कलेक्‍टर ने सराहना की। कलेक्‍टर ने बच्‍चों का अपने समक्ष वजन भी करवाया और सेम श्रेणी के बच्‍चों को एन.आर.सी. में भर्ती करवाने के निर्देश भी कार्यकर्ता को दिए।