BIG NEWS: जीरन पुलिस का चैकिंग पॉइंट, फिर पिकअप वाहन को रोका, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप, युवा तस्कर भवानी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
जीरन पुलिस का चैकिंग पॉइंट, फिर पिकअप वाहन को रोका, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप, युवा तस्कर भवानी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 10 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी व चैकिंग पॉइंट लगाया। इस दौरान टीम ने एक वाहन बोलेरो पिकअप क्रमांक- आरजे.49.जीए.0131 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसकी बॉडी में 50 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा 10 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपये बताई जा रही है।
जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर कार्यवाही करते हुए वाहन और डोडाचूरा सहित 3 मोबाइल जप्त किये। साथ ही मौके से आरोपी भवानी सिंह पिता बजरंग सिंह राजपूत (रावणा) (29) निवासी देवनगर, जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। अब पुलिस आरोपी से डोडाचुरा लाने ले जाने के संबंध में विवेचना कर रही है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में उनि. एस.एस. गौर, सउनि सुरेशचन्द्र सोनी, प्रआर प्रणव तिवारी, आरक्षक अजीज खान, दिलीप, श्रीपाल सिंह, गिरधारीलाल, रविन्द्र, सैनिक शंकर सिंह और बलवंतसिंह का सराहनीय योगदान रहा।