BIG NEWS: नीमच में दिन-दहाड़े खूनी खेल, पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, शरीर के नाजुक हिस्सों पर आई गहरी चोट, गंभीर हालत में जिला अस्पताल से किया रेफर, घटना भोलियावास गांव की, पढ़े खबर 

घटना भोलियावास गांव की, पढ़े खबर 

BIG NEWS: नीमच में दिन-दहाड़े खूनी खेल, पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, शरीर के नाजुक हिस्सों पर आई गहरी चोट, गंभीर हालत में जिला अस्पताल से किया रेफर, घटना भोलियावास गांव की, पढ़े खबर 

नीमच। शहर में दिन दहाड़े एक पत्रकार पर जानलेवा हमला होने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई, इस हमले में पत्रकार राजेश प्रपन्न गंभीर रूप से घायल हो गए, और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस भी तत्काल हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

दरअसल, हमारे हिंदी खबरवाला के जिरन क्षेत्र के पत्रकार राजेश प्रपन्न रोजाना की तरह मंगलवार को ग्राम भोलियावास स्थित अपने निर्माणाधीन मकान को देखने गए थे। जहां शाम होने पर करीब 6.30 बजे मजदूर को चाय पिलाने के लिए वह गांव के चौराहा पर मौजूद गुमटी पर पहुंचे। इसी दौरान पूर्व में ठेकेदारी करने वाला ओमप्रकाश भाटी राजेश प्रपन्न के पास पहुंचा। 

यहां उसने पत्रकार राजेश से पहले गाली-गालोच करते हुए धमकी दी, और जब राजेश ने गाली देने से मना किया तो ओमप्रकाश ने आसपास देखा और अचानक चाकू निकालकर राजेश पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसके बाद ओमप्रकाश भाटी मौके से फरार हो गया। 

दिन दहाड़े एक पत्रकार पर हमला होने वाली इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया, और जानकारी मिलते ही राजेश के परिजनों सहित ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें निजी वाहन की मदद से जिला तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। 

अपनी दहशतगर्दी और खौफ फैलाने की चाह में ओमप्रकाश द्वारा किए गए इस हमले में पत्रकार राजेश के पेट और हाथ की कलाई में गंभीर चोट आई, चाकू लगने वाली दोनों जगहों पर घाव इतना गहरा था कि खून भी पानी की तरह बहने लगा। 

क्या है हमले की वजह...! 

इस घटना के पीछे की वजह महज कुछ रुपयों का लेनदेन होना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, कुछ समय पहले इस आरोपी ठेकेदार ओमप्रकाश भाटी ने पत्रकार राजेश प्रपन्न के मकान का काम किया था। जिसकी पूरी राशि राजेश ने ठेकेदार को पूर्व में ही दे दी थी। लेकिन बावजूद इसके ये आरोपी ठेकेदार, राजेश से रुपयों की मांग कर रहा था। करीब आठ से दस दिन पहले ही आरोपी ओमप्रकाश ने राजेश प्रपन्न को फोन पर धमकी दी थी, और आज उसने इस बड़े कांड को अंजाम दे डाला। 

पुलिस ने लिया तत्काल और बड़ा एक्शन...! 

पत्रकार राजेश पर जानलेवा हमला होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई, तो पुलिस भी एकाएक हरकत में आई, कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान भी इलाजरत राजेश से मिलने पहुंची, और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी ओमप्रकाश भाटी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

पत्रकारों में आक्रोश...! 

इस घटना से समस्त पत्रकार जगत में आक्रोश पनप रहा है। अस्पताल में इलाज के दौरान राजेश प्रपन्न से कई पत्रकार मिलने भी पहुंचे, और घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने की बात कहीं, और राजेश प्रपन्न को हौसला देने के साथ ही हर साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। घटना के बाद नीमच के साथ ही मंदसौर, रतलाम और शामगढ़ सहित आसपास से जिलों में भी इस घटना की चर्चा हो रही है, और इसे सुनकर हर कोई हैरान है।