NEWS : नन्हें छात्र-छात्राओं ने किया ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण, डॉक्टरों ने समझाई फर्स्ट एड बॉक्स की विधि, प्राकृतिक स्थल की यात्रा भी कुछ यूं हुई संपन्न, पढ़े खबर
नन्हें छात्र-छात्राओं ने किया ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण
नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक- 06 दिसंबर 2025 शनिवार का दिन नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए फन और मस्ती से भरा था। पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं का शहर के भागीरथी ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नन्हें छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। जिसमें हॉस्पिटल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। हॉस्पिटल में सभी बच्चों को फर्स्ट एड बॉक्स में रखी सामग्री व पट्टी बांधने की विधि समझाई गई। जहां सभी बच्चों ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं के बारे में उत्साहपूर्वक जाना और समझाया। बच्चों ने बालरोग विभाग, स्किन विभाग, नेत्र विभाग, दंत विभाग, आर्थोपेडिक विभाग, पैथोलोजी विभाग देखा।

डॉक्टरों ने बताया कि, ऑपरेशन कैसे किए जाते हैं और बेहोशी दवा (एनेस्थीसिया) की क्या भूमिका होती है। डॉक्टरों ने कहा कि स्वच्छता और संतुलित भोजन, स्वस्थ जीवन की कुंजी है और बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस अवसर पर निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहा कि डॉक्टर मानवजीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है। डॉक्टर केवल जिन्दगी की नहीं बचाते बल्कि वे रोगी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते है। इसके उपरांत बच्चों को शहर में स्थित किलेश्वर मंदिर में बने खूबसूरत पार्क में पिकनिक पर ले जाया गया। बच्चों का कौतूहल और उत्साह देखने के काबिल था।

कई बच्चे पहली बार ग्रुप में पिकनिक पर गए थे और सभी ने जम कर मज़े किए। पहले बच्चों ने वहीं पर पूरे अनुशासन में लंच किया फिर बगीचे में लगे विभिन्न झूलों का जम कर आनन्द लिया। इसके बाद हरी घास के लॉन पर फिजिकल गेम दौड़ना, खो-खो, रेलगाड़ी खेले, सबने खूब मस्ती की। इस अवसर प्रधानाचार्य सुशील कुमार हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को आयोजित करने की बात कही।
