BIG NEWS: अगर आप भी है बाइक-कार के शौकीन, तो तुरंत अपनाएं ये नियम, अगर नीमच जिले में पुलिस ने देख लिया, तो होगी ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर
अगर आप भी है बाइक-कार के शौकीन
नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक- 07.07.2023 से 07.09.2023 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौथे दिन नीमच जिला पुलिस की बिना हेलमेट एवं बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 97 चालान बनाकर 40 हजार 900 रूपए वसूल किये।
जानकारी के अनुसार अभियान के चौथे दिन सोमवार को एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फुलसिंह परस्ते, उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके के निर्देशन में यातायात थाना तथा जिले के समस्त थानों की संयुक्त कार्यवाही द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालको के विरूद्ध 38 चालान बनाकर 11 हजार 400 रूपये, सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 51 चालान बनाकर 25 हजार 500 रूपये और अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 8 चालान बनाये जाकर 4 हजार रूपये समन राशी वसूल की। इस प्रकार कुल चालान 97 चालान बनाये जाकर 40 हजार 900 रूपये वसूल की।
नोट- पुलिस मुख्यालय के आदेश से दिनांक 07.07.2023 से 07.09.2023 तक बिना हेलमेट व सिट बेल्ट वाहन चालको के विरूद्ध जिला नीमच में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अतः जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट पहने वाहन ना चलाए ,अन्यीथा उचित वैधानिक दण्डानत्मक कार्यवाही की जायेगी।