BIG NEWS : पहले आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, फिर एक ट्रैक्टर में घुसी, एक युवक की दर्दनाक मौत, घटना तो नीमच जिले की, पर मृतक मंदसौर जिले का निवासी, अब सरवानिया चौकी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

पहले आमने-सामने भिड़ी दो बाइक

BIG NEWS : पहले आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, फिर एक ट्रैक्टर में घुसी, एक युवक की दर्दनाक मौत, घटना तो नीमच जिले की, पर मृतक मंदसौर जिले का निवासी, अब सरवानिया चौकी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न 

नीमच। जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे मंदसौर जिले के निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, मृतक युवक का जिला अस्पताल में पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। घटना सरवानिया महाराज और सेमली चंद्रावत गांव के मुख्य मार्ग की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों गांव के मुख्य मार्ग पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई, जिसमे से एक बाइक असंतुलित होकर ट्रैक्टर में जा घुसी। जिसकी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस और स्टाॅफ ईएमटी विजय कुमार शाक्य और पायलेट अशोक कुमार बंजारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि, इस सड़क हादसे में मंदसौर जिले के ग्राम बिलात्री निवासी लखन पिता नेपाल भील 20 की मौत हुई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार बच्ची को कोई चोट नहीं आई है। वहीं दुसरी बाइक पर सवार मनीष पिता मथुरालाल निवासी ग्राम सरवानिया महाराज घायल हुआ। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद सरवानिया चौकी पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।