BIG NEWS : अपराधियों के खिलाफ मंदसौर जिले में सर्जिकल स्ट्राइक, 500 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम, पूरी रात चला गश्त का दौर, सैकड़ों वारंटियों को धरा, तो हिस्ट्रीशीटर और जिलाबदर बदमाश भी चढ़े हत्थे, पढ़े खबर
अपराधियों के खिलाफ मंदसौर जिले में सर्जिकल स्ट्राइक
मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन में गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील एवं मंदसौर एएसपी गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समय समय पर कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13 एवं 14 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि को समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों समेत 50 गश्त पार्टियों में जिले के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई महत्वपूर्ण कार्यवाहियां-
1. कुल 154 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली 17, थाना वायडी नगर- 22, थाना नई आबादी-04, थाना भावगढ- 08, थाना दलोदा 08, थाना नाहरगढ-12, थाना अफजलपुर- 02, थाना पिपलियामंडी- 11, थाना नारायणगढ- 24, थाना मल्हारगढ़- 05, थाना सीतामउ- 17, थाना सुवासरा - 10 थाना शामगढ़- 09, थाना गरोठ- 04, थाना भानपुरा- 01 द्वारा तामिल किया गया।
2. इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 86 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 08, थाना वायडी नगर- 08, थाना नई आबादी- 04, थाना भावगढ- 06, थाना अफजलपुर- 06, थाना नाहरगढ- 01, थाना दलौदा 06, थाना पिपलियामंडी 08, थाना नारायणगढ़- 01, थाना मल्हारगढ- 05, थाना सीतामउ- 03, थाना सुवासरा 01, थाना शामगढ़- 02, थाना गरोठ- 08, थाना भानपुरा-17, थाना गांधीसागर- 02 के द्वारा कार्यवाही की गई।
3. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब का विक्रय एवं भंडारण करने वाले आरोपियों के विरूद्ध धरपकड करते कुल 11 प्रकरणों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 65.2 लीटर कुल कीमती 13752 रू की अवैध शराब जप्त की गई।
4. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा 350 लोक अदालत के नोटिस, भरण पोषण, 138 एनआई एक्ट, विद्युत अधिनियम समेत कुल 400 से अधिक अन्य नोटिस भी तामिल करवाये गये।
5. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा धारा 151 के अंतर्गत 08 प्रकरणों में 11 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। मंदसौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्त्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।