OMG ! गांव में बिंदौलियों का आमना-सामना, आवाज कम करने की बात पर भिड़े DJ वाले, एक ने जड़ा दूसरे को थप्पड़, फिर क्या दूल्हा क्या बाराती !... जमकर चले लात-घूसे और पत्थर, मामला नाहरगढ़ क्षेत्र का, पढ़े खबर
गांव में बिंदौलियों का आमना-सामना, आवाज कम करने की बात पर भिड़े DJ वाले, एक ने जड़ा दूसरे को थप्पड़, फिर क्या दूल्हा क्या बाराती !... जमकर चले लात-घूसे और पत्थर, मामला नाहरगढ़ क्षेत्र का, पढ़े खबर
मंदसौर। जिले के एक गांव में शादी समारोह के दौरान निकल रही बिंदौली आमने-सामने हो गई। इनमे बज रहे डीजे की आवाज कम करने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ पड़े, और फिर जमकर मारपीट भी हुई। मामले की शिकायत जब थाने पहुंची, तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मामला जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम निरधारी का बताया जा रहा है।
नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम निरधारी निवासी सूरजमल नाड़ावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, गांव के ही रामदयाल बंजारा की बेटी अंगूरबाला, सपना और रामेश्वर की बेटी माया की बारात आई थी। वहीं नीमच जिले के ग्राम बांगरेड़ निवासी भगतराम के बेटे दशरथ की बिंदौली गांव में मौजूद पाटीदार धर्मशाला से रामदयाल के घर तक आई, और फिर से धर्मशाला की और जा रही थी। इसी दौरान सामने से माया, अंगूरबाला और सपना की बिंदौली आ गई, और दोनों बिंदौलियों के साथ बारातियों का भी आमना-सामना हो गया।
जिसके बाद बांगरेड़ से आए डीजे वाले से लड़की की शादी में शामिल डीजे बाले को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद दोनों डीजे से संचालकों, बारातियों और परिजनों के बीच हाथापाई, मारपीट और पत्थर बाजी तक हो गई। इतना ही नहीं, इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोग भी बारात में चल रहें लात-घूसों की चपेट में आ गए। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने दूसरे पक्ष की बात को भी गंभीरता से सूना, और पहले पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।