EXCLUSIVE NEWS :नीमच के सगराना की बेशकीमती ज़मीन,ओर एक बड़ा षड्यंत्र,फर्जी मालिक किये खड़े,फिर कुछ यु किया खेल,की अब बना खिलाड़ियों की मुसीबत,जावद के बोहरा जी की ये भूमिका,तो इनके गुर्गे दलालो का रोल भी आया सामने.....! पढ़े ये खास खबर

नीमच के सगराना की बेशकीमती ज़मीन,ओर एक बड़ा षड्यंत्र,फर्जी मालिक किये खड़े,फिर कुछ यु किया खेल,की अब बना खिलाड़ियों की मुसीबत,जावद के बोहरा जी की ये भूमिका,तो इनके गुर्गे दलालो का रोल भी आया सामने

EXCLUSIVE NEWS :नीमच के सगराना की बेशकीमती ज़मीन,ओर एक बड़ा षड्यंत्र,फर्जी मालिक किये खड़े,फिर कुछ यु किया खेल,की अब बना खिलाड़ियों की मुसीबत,जावद के बोहरा जी की ये भूमिका,तो इनके गुर्गे  दलालो का रोल भी आया सामने.....! पढ़े ये खास खबर

नीमच। दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर नीमच शहर में भी जमीनों के भाव आसमान पर है। शहर तो छोड़े यहां बायपास क्षेत्र में भी कृषि भूमिया वर्गफुट से बिक रही है, ऐसे में यहां जमीन के आपसी झगड़े भी काफी देखने को मिलते रहते है, यहीं नहीं जमीनों की खरीद फरोख्त में भी कई फर्जीवाड़े तक यहां देखने को मिले है, ताजा मामला सागराना फोरलेन से लगी जमीन का सामने आया है। जिसमे पूरे एक परिवार के लोगों को ही बदलते हुए फर्जी किरदारों को खड़ा कर जमीन का सौदा लाखों में हो गया, और असल मालिकों को पता तक नहीं चला, लेकिन जब हमने इस मामले पर अपनी खबर प्रकाशित की, तो पूरे मामले का खुलासा तो हुआ ही। वहीँ इस फर्जीवाड़े की कहानी के किरदार भी अब अपने आपकों सही साबित करने के लिए विज्ञप्ति तक का सहारा लेने में लगे।

जी हां,पिछले दिनों सगराना निवासी पिंकी उर्फ प्रियंका राजपूत ने हमें जानकारी देते हुए पूरे मामले को विस्तार से बताया था। जिसमे ये साफ पता चलता है कि, पिंकी की सौतेली मां शामूबाई ने बेशकीमती पुश्तैनी जमीन को एक ऐसे षडयंत्र के तहत बेच डाला। जिसमे खरीददार भी शामिल है, इस षड्यंत्र में तीन फर्जी किरदार खड़े किये गए, जिसमे पिंकी की दादी मांगूबाई, बड़े पापा उदयसिंह और पिंकी भी किसी और को ही बना दिया गया। वहीँ इस फर्जीवाड़े की कहानी में पर्दे के पीछे के भी शातिर खिलाडी भी है, जोकि इस पूरे मामले की परत दर परत खुलने पर आगे सामने आएंगे ही।


 
अभी तक की इस पूरी फर्जी कहानी में मूल विक्रेता शामुबाई ही पिक्चर की मुख्य किरदार के रूप में नजर आ रही है, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार इस फिल्म के एक और पात्र जिसने ये जमीन फर्जी रूप से खरीदी है, उसने भी अपनी भूमिका बखूबी शातिर तरीके से अपने दलालों के माध्यम से ऐसे निभाई है कि, वो पाक साफ दिखाई दे, और इसका एक उदहारण एक अखबार में उसी के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति से ही साफ जाहिर भी होता है।

अब हम आपकों इस शातिर किरदार की असलियत बताते है कि, कैसे इसने पीछे रहकर अपना उल्लू सीधा करने की सोची और पूरा गेम इसने प्लान किया, और अपने आपको सेफ रखते हुए सागराना की बेशकीमती जमीन जिसकी कीमत बाजार में करोडो में है, लेकिन खरीददार जावद निवासी अली हुसैन पिता इनायत अली बोहरा ने ये जमीन मात्र 275 रु वर्गमीटर के मान से इसका सौदा किया। अब यहां इस अली हुसैन का शातिरपना ऐसे दिखता है कि, जहां ये जमीन है, वहां आज की स्थिति में 1 हजार रुपये वर्ग फ़ीट से कम कीमत की जमीन कोई देने को ही तैयार नहीं है। फिर इस जमीन का सौदा बोहरा साहब आपने इतनी कम कीमत में कैसे कर लिया, यानि कहानी में कुछ झोल था, जिसके चलते ही कहीं ना कहीं इस बात का बीड़ा इन महाशय ने उठाया होगा। कि, ये सब घर के फजीते आप निपट लेंगे, और फिर आपके दलालरूपी गुर्गो ने शामुबाई के साथ मिलकर ये पूरी कहानी सेट की। फिर फर्जी खातेदारों को खड़ा कर करोड़ों का माल चंद रुपयों में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की ये नाकाम साजिश की थी।

पर बोहरा जी को कहा पता था कि, इस कहानी के असल पात्र इस तरह सामने आ जायेंगे कि, उनके पैरों तले जमीन खसक जाएगी, अब ये बड़े छटपटा से रहे है, क्योकि एक तरफ लाखों के बयाना से हाथ धोने का खतरा इन्हें लग रहा है, तो वही पुलिस की जांच अब इन्हें आने वाले एक या दो दिन में सोने नहीं देने वाली है, इनके साथ ही इनके दो गुर्गे रफीक और वीरेंद्र सिंह के साथ एक और छुपा हुआ पात्र बरखेड़ा निवासी बताया जा रहा है,ये लोग भले ही दलाल के रूप में इस कहानी के छोटे से पात्र जो सिर्फ गवाह के रूप में सामने दिखाई दे रहे है, लेकिन बोहरा जी से मिलकर पूरी कहानी इनकी ही बनाई हुई है, इनकी तो नींदे फरियादी पिंकी उर्फ़ प्रियंका की विज्ञप्ति से ही उड़ गई थी, और अब तो पुलिस में आवेदन और हमारी खबर ने तो रातों की नींद ही नहीं दिन का चैन भी छीन लिया।

मामला पुलिस के पास...!

इस पूरे मामले में पिंकी ने एक लिखित आवेदन देकर अपनी पूरी शिकायत महिला थाने में दी है, जो दस्तावेज और साक्ष्य पिंकी के पास है, उससे ये साफ है कि, जितने भी षड्यंत्रकारी है, और उनके सहयोगी है, वे जेल की हवा तो जरूर खाएंगे ही, इसके साथ ही पिंकी ने इस मामले से जुड़े किरदारों से अपनी जान तक को खतरा बताया है। ऐसे में ये बात और गंभीर हो जाती है, क्योकि करोड़ों की जमीन के लालच में ये लोग कोई भी कृत्य करने से भी नहीं चूकेंगे, ऐसे में पिंकी की सुरक्षा भी एक बड़ा जिम्मा है। जिसे लेकर पुलिस को इसे गंभीरता से लेकर मामले में जल्द कार्यवाही करना ही चाहिए।
                                     निरंतर ............................पार्ट - 2