NEWS : हरवार श्री आदिनाथ जिनालय पर हुआ महावीर जन्म वाचन, लगाई आकर्षक बोलियां, पढ़े खबर
हरवार श्री आदिनाथ जिनालय पर हुआ महावीर जन्म वाचन
हरवार। जिन शासन के पर्यूषण पर्व के पांचवें दिवस पर भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर माता त्रिशला को आए 14 सपना की आकर्षक बोलियां लगाई गई। प्रभु महावीर स्वामी के जन्म समय पर श्रीफल बधारे गये।
उपाश्रय में त्रिशुलानंदन वीर की जय बोलो महावीर की स्वर लहरियां गूंज उठी। समाज जनों द्वारा ढोल ढमाके के साथ पालना जी व सपना जी को गांव के प्रमुख मार्गो से घुमाया गया। सभी समाज जनों के केसर के छापे लगाए गए।मंदिर में प्रभु की आरती व मंगल आरती हुई प्रभावना वितरित की गई।