SHOK SANDESH : श्रीमती कस्तूरीबाई सैनी का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना बुधवार शाम को

श्रीमती कस्तूरीबाई सैनी का निधन

SHOK SANDESH : श्रीमती कस्तूरीबाई सैनी का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना बुधवार शाम को

नीमच। स्व. श्री किशनलाल जी (खंडवा वाले) की धर्मपत्नी, पूनम, गणेश, शंकरलाल सैनी की माताजी, दीपक, आकाश, गजेन्द्र, कैलाश, पियूष की दादीजी, कविश और मोहित की पड़दादी श्रीमती कस्तूरी बाई सैनी का देहावसान दिनांक- 07 मार्च 2025 को हो गया है। 

जिनका उठावना दिनांक- 09 मार्च 2025, बुधवार को शाम 5 बजे श्री चैतन्य बालाजी मंदिर (चर्म शोधन कारखाने के पास) पर रखा गया है।

शोकाकुल: पूनम सैनी, गणेश सैनी, शंकर लाल सैनी एवं समस्त राजोरिया परिवार 146, द्वारिकापुरी विस्तार, नीमच 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।