BIG BREAKING : कोरोना ने पकड़ी फिर से लहर, नए वेरिएंट की इन राज्यों में एंट्री, हो जाये सावधान, जाने कहा कितने मामले, पढ़े खबर
कोरोना ने पकड़ी फिर से लहर, नए वेरिएंट की इन राज्यों में एंट्री,
DESK देश में फिर से करोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना का नया सब वैरिएंट JN-1 धीरे-धीरे कई राज्यों को अपनी चपेट में लेते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN-1 के 21 केस मिले हैं। इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज गोवा, महाराष्ट्र और केरल में मिले हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
19 दिसंबर को कोरोना के 500 मामले आए। बीते दो हफ्ते में कोविड से 16 लोगों की मौत हुई है। इन लोगों को पहले से कई गंभीर बीमारी थी। देश में अभी कोरोना के 2300 एक्टिव मामले में से सब वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं। सब वेरिएंट JN.1 का पहला केस अगस्त के महीने में लक्जमबर्ग में आया धीरे-धीरे ये 36 से 40 देश में फैल गया। घबराने की जरूरत नहीं है। और हमें सिर्फ सावधानी बरतनी है। कोरोना के मामले पिछले 24 घंटों में केरल में 292, तामिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुडुचेरी में 4 मामले आए हैं. दिल्ली और गुजरात में 3 और पंजाब और गोवा में 1 मामला है।