BIG NEWS : छात्र-छात्राओं ने किया जंगल भ्रमण, वन्य जीवन एवं वनों के बारे में जाना, विधायक परिवार भी पहुंचे यहां, शिविर हुआ संपन्न, पढ़े खबर

छात्र-छात्राओं ने किया जंगल भ्रमण

BIG NEWS : छात्र-छात्राओं ने किया जंगल भ्रमण, वन्य जीवन एवं वनों के बारे में जाना, विधायक परिवार भी पहुंचे यहां, शिविर हुआ संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। अनुभूति कार्यक्रम व सामान्य वनमण्डल की सब रेंज जीरन में स्कूली विद्यार्थियों में वन एवं वन्यप्राणियो के संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को जलेश्वर महादेव में आयोजित किया। इस शिविर में शासकीय हाई स्कूल हरवार के कुल 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अनुभूति के मास्टर ट्रेनर अक्षय यति मल्हारगढ़ एवं वन स्टाफ द्वारा अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थींयों को नेचर ट्रेल (प्रकृति भ्रमण) कराया। 

वन एवं वन्य प्राणियों, पक्षियों, ईको सिस्टम, वन्यप्राणियो के जीवन काल, वन्यप्राणी की खाद्य श्रृंखला के बारे में जानकारी दी। साथ ही वन विभाग द्वारा कराये जाने वाले डबरा-डबरी, चेक डेम आदि कार्यो के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उप वनमण्डलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड ने उपस्थित जनों को पर्यावरण जागरूकता की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीमच दिलिप सिंह परिहार, मदन गुर्जर, पुखराज जाट, मोहन सिंह जाट, जनपद सदस्य सुनीता बबाना और रेंजर पी.एल. गेहलोत सहित समस्त वन स्टाफ तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।