BIG NEWS : युवा दिवस आज, नीमच जिले में हजारों विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार, विधायक, कलेक्टर और एसपी सहित ये अधिकारी रहें मौजूद, कार्यक्रम यहां हुआ संपन्न, पढ़े खबर
युवा दिवस आज, नीमच जिले में हजारों विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
नीमच। प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रविवार को सूर्य नमस्कार एंव प्राणायाम का आयोजन किया। जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं और महाविद्यालयों में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों सहित हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
नीमच में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया। सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रातः 9:30 बजे से आकाशवाणी केंद्र से सीधा प्रसारण किया। राष्ट्रगान, वंदे मातरम, स्वामी विवेकानंद की वाणी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश के प्रसारण के साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार मे विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सीईओं अरविंद डामोर सहित विद्यार्थीगण, विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई और योग और प्राणायाम किया। डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव एवं जिला योग प्रशिक्षक सुश्री शबनम खान के नेतृत्व में अतिथियों और उपस्थित विद्यार्थियों ने सूर्य-नमस्कार, योग एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भोपाल से रेडियों प्रसारण के साथ विधायक परिहार, कलेक्टर, एसपी एवं अधिकारियों और बडी़ संख्या में विद्यार्थियों ने कतारबद्ध होकर प्रार्थनामुद्रा, हस्तउत्सासन, पादहासन, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टांगनमस्कार, भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के सात आसानों की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम भी किया। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम. मांगरिया, डी.पी.सी. दिलीप व्यास सहित अन्य जिला अधिकारी एवं मोहन सिंह राणावत, पार्षदगण एवं शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।