BIG NEWS: मुहं कुचल कर दोस्त की हत्या, मौके पर छोड़ी खुद की बाइक, और दस्तावेदज, फिर दुनिया की नजरों में बना स्वर्गवासी, लालच- महज लाखों के बीमे का क्लेम, अब षडयंत्र रचने वाला चढ़ा चित्तौडग़ढ़ पुलिस के हत्थे, कैसे दिया वारदात को अंजाम !... पढ़े खबर

मुहं कुचल कर दोस्त की हत्या, मौके पर छोड़ी खुद की बाइक, और दस्तावेदज, फिर दुनिया की नजरों में बना स्वर्गवासी, लालच- महज लाखों के बीमे का क्लेम, अब षडयंत्र रचने वाला चढ़ा चित्तौडग़ढ़ पुलिस के हत्थे, कैसे दिया वारदात को अंजाम !... पढ़े खबर

BIG NEWS: मुहं कुचल कर दोस्त की हत्या, मौके पर छोड़ी खुद की बाइक, और दस्तावेदज, फिर दुनिया की नजरों में बना स्वर्गवासी, लालच- महज लाखों के बीमे का क्लेम, अब षडयंत्र रचने वाला चढ़ा चित्तौडग़ढ़ पुलिस के हत्थे, कैसे दिया वारदात को अंजाम !... पढ़े खबर

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडगढ़़. दोस्त की हत्या कर खुद की बाइक के पास मुंह कुचला शव छोड़कर वह दुनिया की नजर में वह स्वर्गवासी बन गया। परिजनों ने भी मृतक के रूप में उसकी शिनाख्त कर अंतिम संस्कार कर दिया इस मामले में आरोपी ने अब पुलिस को बताया कि उसने यह सब अपनी ही ६० से ७० लाख की बीमा राशि का क्लेम उठाने के लिए किया, लेकिन वह इसमें सफल होता उससे पहले पुलिस ने उसे जिन्दा ढूंढ निकाला।

चित्तौडग़ढ़। दोस्त की हत्या कर खुद की बाइक के पास मुंह कुचला शव छोड़कर वह दुनिया की नजर में वह स्वर्गवासी बन गया। परिजनों ने भी मृतक के रूप में उसकी शिनाख्त कर अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में आरोपी ने अब पुलिस को बताया कि उसने यह सब अपनी ही 60 से 70 लाख की बीमा राशि का क्लेम उठाने के लिए किया, लेकिन वह इसमें सफल होता उससे पहले पुलिस ने उसे जिन्दा ढूंढ निकाला।

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि मामला सदर थाना क्षेत्र के रिठौला चौराहा क्षेत्र का है। उन्नीस मार्च 2022 को सिर व मुंह कुचला शव पड़ा हुआ मिला था। शव के पास बाइक भी पड़ी थी। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और बाइक के नंबरों के आधार पर पड़ताल की। इस दौरान पता चला कि बाइक किसी महिला के नाम पर है। इसी आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव की शिनाख्त सतपुड़ा के निकट डोरिया गांव के रविन्द्रसिंह पुत्र मोतीसिंह के रूप में हुई। शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। 

इधर मंगलवार की रात धरोल गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर युवक को भदेसर थाना पुलिस ले गई, वहां पूछताछ करने पर युवक ने खुद को सतपुड़ा गांव के पास डोरिया निवासी रविन्द्रसिंह होना बताया। इस बारे में सदर थाना पुलिस को जानकारी मिली, तो उच्च अधिकारियों को बताया गया कि जो युवक खुद को रविन्द्रसिंह बता रहा है, उसका तो 19 मार्च को शव मिला था, और शिनाख्त करने पर शव परिजनों को भी सौंप दिया गया था।

रविन्द्रसिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने ही सन्तोष कुमार पुत्र किरणलाल मीणा निवासी रामपुरीया प्रतापगढ़ की हत्या कर लाश को हाईवे रोड़ पर फेंक दी, और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर रोड़ पर डाली थी। लाश की सही शिनाख्त नहीं हो इस कारण उसके मुहं पर पत्थर मारा तथा जगह-जगह रगड के निशान बनाये व हाथ का पंजा काटा था। 

पूछताछ में यह भी बताया कि उसने स्वयं का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स मय पर्स के तथा मेरा आईटेल कम्पनी का की-पेड मोबाइल मृतक सन्तोष कुमार मीणा की जेब में रख दिए थे। स्वयं के कपडे उसको पहनाये थे, ताकि घर वालों को मेरे मरने की शिनाख्तगी हो सके। उसने पुलिस को बताया कि उस पर काफी कर्जा हो गया, जिस कारण स्वयं की और से बीमा पॉलिसियां करा रखी है। जिनका करीब 60-70 लाख रुपये क्लेम लेने के लिए सन्तोष कुमार मीणा की हत्या कर दी। जिस पर रविन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान वृताधिकारी चित्तौडग़ढ़ द्वारा किया जा रहा है।