NEWS : मंदसौर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, पत्रकारों से चर्चा, बोले- 70 प्लस का फाॅर्मूला नहीं... ये व्यक्ति ही हमारा उम्मीदवार...! किनके साथ किया घंटों तक मंथन, पढ़े ये खबर
मंदसौर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, पत्रकारों से चर्चा, बोले- 70 प्लस का फाॅर्मूला नहीं... ये व्यक्ति ही हमारा उम्मीदवार...!
मंदसौर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुवे कहा, भाजपा का कोई 70 प्लस वाला फाॅर्मूला नहीं है, हम उन्हें टिकट देंगे जो जिताऊ उम्मीदवार हों, आगामी चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दी है, इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संभाग प्रभारी आलोक शर्मा गोपनीय दौरे पर शुक्रवार रात मंदसौर पहुंचे थे, संस्कृति पर्यटन विभाग मंत्री एवं नीमच जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर पहुंचे, शनिवार को शहर के नक्षत्र रिसोर्ट में मंदसौर नीमच जिले के प्रभारी मंत्री, जिला अध्यक्ष और करीब दो दर्जन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ दोनों जिले की राजनीति पर मंथन किया गया, करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेता जावरा के लिए रवाना हो गए,
सूत्रों के मुताबिक इस गोपनीय बैठक में जिले की वर्तमान राजनीति पर गहन मंथन किया गया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिले में विधायकों की स्थिति पर मंथन किया, हालांकि वीडी शर्मा ने इससे किनारा करते हुए कहा कि संघ के साथ हम हमेशा से ही मार्गदर्शन लेते रहते हैं, ऐसी विशेष बात नहीं है, सूत्रों के मुताबिक जिले की चारों विधानसभाओं का फीडबैक ठीक नहीं है, मिल रही जानकारी की माने तो इस बार भाजपा को एंटी इंकम्बेंसी से खतरा है, बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों से भी कार्यकर्ताओं का तालमेल ठीक नहीं है, भाजपा 51 फीसदी वोट शेयर के लक्ष्य के साथ बूथ लेवल को मजबूत करने में जुटी है, वीडी शर्मा ने कहा कि हमारा यही लक्ष्य है,
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के मंदसौर दौरे को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह के दिमाग मे 24 घंटे देश और हिंदुत्व के खिलाफ देश विरोधी ताकतों के साथ देना उनके दिमाग में चलता रहता है,