BIG NEWS: पिपलियामंडी न.प. अध्यक्ष देवरिया ने CM के निर्णय का किया स्वागत, अब नगर की इतनी अवैध कॉलोनी होगी वैध, पढ़े ये खबर
पिपलियामंडी न.प. अध्यक्ष देवरिया ने CM के निर्णय का किया स्वागत, अब नगर की इतनी अवैध कॉलोनी होगी वैध, पढ़े ये खबर
मंदसौर। प्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अवैध कॉलोनियों का नियमिती करण, अधोसंरचना विकास तथा भवन अनुज्ञा वितरण कार्यक्रम का आयोजन में बड़ी घोषणा की है। CM ने एलान किया कि अब दिसंबर2022 तक की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिसंबर 2016 तक की कॉलोनियों को नियमित करने और उनके रहवासियों को भवन अनुज्ञा देने के कार्यक्रम में शामिल हुए। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कॉलोनियों में विकास शुल्क भी माफ होगा। आपको बता दें कि मंदसौर की नगर परिषद पिपलियामंडी में भी 11 अवैध कॉलोनियां थी जो आज से वेध हो जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस अहम निर्णय के बाद पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने फैसले का स्वागत किया है। और श्रीमती देवरिया ने कहा है कि प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान ने यह अच्छा निर्णय लिया है इस निर्णय का में और परिषद के उपाध्यक्ष समस्त पार्षदगण नगर की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।