BIG NEWS: काली लक्जरी कार में काला कारोबार, खाकी को देख मारा यूटर्न, फिर शामगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, तलाशी में मिली 50 लाख की स्मैक, तस्कर धर्मेन्द्र चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

काली लक्जरी कार में काला कारोबार, खाकी को देख मारा यूटर्न, फिर शामगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, तलाशी में मिली 50 लाख की स्मैक, तस्कर धर्मेन्द्र चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

BIG NEWS: काली लक्जरी कार में काला कारोबार, खाकी को देख मारा यूटर्न, फिर शामगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, तलाशी में मिली 50 लाख की स्मैक, तस्कर धर्मेन्द्र चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

मंदसौर। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिये थे, जो गरोठ एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं सीतामऊ एसडीओपी निकितासिंह के दिशा निर्देश में कार्यवाही करते हुए शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति एवं चौकी प्रभारी एसआई गौरव लाड, एएसआई ओमप्रकाश शेखावत तथा उनकी टीम द्वारा स्मेक की तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को चंदवासा चौकी पर पदस्थ एएसआई ओमप्रकाश शेखावत को मुखबीर सूचना मिली कि, एक व्यक्ति एक काले रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक- MP.09.CR.3959 से अवैध मादक पदार्थ लेकर निपानिया फंटा होते हुए गरोठ तरफ जाने वाला है। 

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शामगढ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के निर्देशन में टीम गठित कर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु तत्काल रवाना किया, जो निपानिया फंटे आम रोड़ पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान काले रंग की स्वीफ्ट कार आती दिखी। जिसे इशारे से रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन उक्त चालक ने कार को पलटा कर भगाने का प्रयास किया। जिसे बामुश्किल फोर्स की मदद से रोका गया। 

जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उक्त कार के हेंडब्रेक के पीछे लगे आर्म रेस्ट में एक सफेद रंग की प्लास्टीक की थैली में 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक किमती 50 लाख रुपये की मिली। जिसे मोके पर जप्त की गई, आरोपी के कब्जे वाली स्वीफ्ट कार किमती 7 लाख रुपये की जप्त की गई। साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी धर्मेन्द्र पिता ब्रजेश पाटीदार (25) निवासी रिछालाल मुंहा थाना दलौदा को गिरफ्तार किया। अब पुलिस ने आरोपी के विरुध्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 485/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया ।

सराहनीय योगदान-

उक्त कार्यवाही में शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, चंदवासा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव लाड़, सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शेखावत, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, श्रीकृष्ण, परिमालसिंह गुर्जर, विकास सिंह, संजय बम्बोरिया और सैनिक देवीलाल का सराहनीय योगदान रहा।