OMG ! मनासा क्षेत्र में पुष्पा राज, बेशकीमती पेड़ निशाने पर, इस गांव में चोरी की वारदात, ले गए लकड़ियां, थाने पहुंची शिकायत, क्या है पूरा मामला...! पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा क्षेत्र में पुष्पा राज
मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महागढ़ में बीती रात एक किसान के खेत पर चोरों ने चंदन के दो बड़े पेड़ को निशाना बनाते हुए उन्हें काटकर बीच की लकड़ी चुरा ले गए, और टहनियां वही छोड़ गए। मंगलवार दोपहर महागढ़ निवासी किसान जगदीश पिता शिव शंकर भट्ट ने मनासा थाने पर कार्रवाई हेतु आवेदन दिया। इसमें बताया कि, बीती रात अज्ञात चंदन चोर ने उनके खेत की मेड़ पर खड़े सालो पुराने दो चंदन के पेड़ काट लिए। पेड़ को काटकर लकड़ी को चुरा के ले गए। अज्ञात चंदन चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मनासा तहसील क्षेत्र में इन दोनों चंदन चोर सक्रिय है। चंदन काटकर लकड़ी चोरी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई चोरी की वारदातें हो चुकी है, इसके बावजूद भी मामले में ना तो पुलिस सख्त नजर आती है, और ना ही वन विभाग की और से कार्यवाही की जाती है।