BIG NEWS : पिपलियामंडी क्षेत्र के स्कूलों में सांपों का आतंक, चपरासी को डसा, फिर यहां से पकड़े गए जहरीले स्नैक, पढ़े खबर

पिपलियामंडी क्षेत्र के स्कूलों में सांपों का आतंक

BIG NEWS : पिपलियामंडी क्षेत्र के स्कूलों में सांपों का आतंक, चपरासी को डसा, फिर यहां से पकड़े गए जहरीले स्नैक, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। बरसात का मौसम शुरू होते ही जहरीले जीव-जंतुओं की सक्रियता बढ़ गई है। खुले मैदान, गीली मिट्टी और झाड़ियों के बीच सांप बड़ी संख्या में दिखाई देने लगे हैं। इन दिनों खासतौर पर विद्यालयों में सांप निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में भय का माहौल है। टकरावद के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में तैनात चपरासी को अचानक निकले सांप ने डस लिया। घायल कर्मचारी को तुरंत जिला चिकित्सालय मंदसौर लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। घटना से छात्रों और स्टाफ में दहशत फैल गई। 

वहीं मंगलवार को झारड़ा के शासकीय हाई स्कूल और लूनाहेड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में भी सांप निकलने की खबर ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया। दोनों स्थानों पर स्थानीय लोगों की मदद से सांपों को सुरक्षित पकड़कर बाहर निकाला गया। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालयों के चारों ओर बरसात के चलते बड़ी-बड़ी घास उग आई है और समय पर सफाई नहीं होने से जहरीले जानवरों का खतरा बढ़ गया है। 

बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग और पंचायत से नियमित सफाई अभियान चलाने की मांग की है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क रहने और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।