NEWS : संभाग स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता संपन्न, नीमच के खाते में आएं 11 स्वर्ण और 30 से ज्यादा रजत पदक, फिर चैम्पियन बना हमारा शहर, पढ़े खबर

संभाग स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता संपन्न

NEWS : संभाग स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता संपन्न, नीमच के खाते में आएं 11 स्वर्ण और 30 से ज्यादा रजत पदक, फिर चैम्पियन बना हमारा शहर, पढ़े खबर

नीमच। 69वी शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत उज्जैन संभाग स्तरीय जूडो 14,17 व 19 वर्ष के बालक/बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 अगस्त 2025 को वात्सल्य भवन नीमच पर किया। प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग अन्तर्गत आने वाले सभी जिले मन्दसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा एवं नीमच के चयनित जिला टीमो के लगभग 300 बालक/बालिका खिलाडियो ने बालक/बालिका 14,17,19 वर्ष के विभिन्न आयु वजन समूहो में भाग लिया। 

प्रतियोगिता का शुंभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया, सहायक संचालक खेल उज्जैन संभाग राम सिंह बनिहार, संयोजक प्राचार्य ओ.पी. बंसल शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, जिला क्रीडा अधिकारी सावित्री मालवीय एवं प्रतियोगिता के सह संयोजक एवं मुख्य निर्णायक भरत सिंह कुमावत की उपस्थिति में हुआ। नीमच जिला जूडो के मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत द्वारा प्रशिक्षित चयनीत 46 बालक/बालिका खिलाडियो ने 14,17 व 19 वर्ष के विभिन्न आयु वजन समूहो मे भाग लेते हुए प्रतियोगिता में नीमच जिला टीम ने 11 वजन वर्गो मे विजेता एवं 31 वजन वर्गो मे उप विजेता रहते हुए अवर आल चैम्पियन रहते हुए उज्जैन संभाग का जूडो चैम्पियन टीम रहने का खिताब अपना बरकरार रखा। प्रतियोगिता के दौरान कई रोचक मुकाबले हुए

ये खिलाड़ी रहें विजेता- 

उक्त प्रतियोगिता में 14 वर्ष 35 कि.ग्रा वजन समुह में माहिम पिता इमरान शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, 17 वर्ष 66 कि.ग्रा वजन समुह में अब्बास पिता इकबाल शारदा विद्या पीठ स्कूल भाटखेडी, 17 वर्ष 73 कि.ग्रा वजन समुह में गुलशन पिता रमेशचन्द्र शारदा विद्या पीठ स्कूल भाटखेडी, 19 वर्ष 66 कि.ग्रा वजन समुह मे पिता आजाद वर्मा प्रकाश शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, 14 वर्ष 32 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. रिद्धि राठौर पिता शैलेश क्रिटिव माईण्ड स्कुल नीमच, 14 वर्ष 44 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. पहल जैन पिता पंकज कार्मल कान्वेन्ट स्कुल नीमच, 17 वर्ष 63 क.ग्रा वजन समुह मे कु. गुनगुन यादव पिता राजू शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच, 17 वर्ष 70 क.ग्रा वजन समुह मे कु. वैष्णवी चौहान पिता बापूसिंह टेलेन्ट एकेडमी नीमच, 19 वर्ष 36 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. काजल सालवी पिता मनोज माउंट जोन स्कुल नीमच, 19 वर्ष 48 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. वंशीका नागलोद पिता श्यामलाल शा.क.उ.मा.वि.नीमच और 19 वर्ष 70 कि.ग्रा वजन समुह मे कु. रैबैका पिता सुशील शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.02 नीमच

प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भुमिका का निर्वहन भरतसिंह कुमावत एवं सहायक निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन तृषिता सोलंकी भावना सोलंकी, पूजा कुमावत, दक्ष मागंरिया, कमलेश नागदा, अश्विनी सिंह, खुबी देपन, ईशा रावल ने किया एवं प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में वैकटेश्वर जाट, अजय नागौरी, रेखा कुमावत, परवेज मंसुरी, भारतसिंह परिहार, मानसिंह, करन सिंह परिहार, युवराज सिंह, डोमनिक तिग्गा बानो बी पठान आदि व्यायाम शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। 

नीमच के 11 विजेता खिलाड़ी 69 राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 14,17 वर्ष जो कि दिनांक 8 से 11 सितम्बर 2025 तक गुना, 69 राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 19 वर्ष जो कि दिनांक 07 से 11 नवम्बर 2025 तक नीमच में आयोजित की जाऐगी में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।