NEWS: उदयपुर के डॉक्टर पहुंचे हांसपुर गांव में, पंचायत भवन में ग्रामीणों का जमावड़ा, फिर मिला निःशुल्क लाभ, उपचार के बाद राहत भी, किस शिविर का आयोजन संपन्न, पढ़े खबर

उदयपुर के डॉक्टर पहुंचे हांसपुर गांव में, पंचायत भवन में ग्रामीणों का जमावड़ा, फिर मिला निःशुल्क लाभ, उपचार के बाद राहत भी, किस शिविर का आयोजन संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: उदयपुर के डॉक्टर पहुंचे हांसपुर गांव में, पंचायत भवन में ग्रामीणों का जमावड़ा, फिर मिला निःशुल्क लाभ, उपचार के बाद राहत भी, किस शिविर का आयोजन संपन्न, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा तहसील के समीपस्थ ग्राम हांसपुर में आज सोमवार सुबह 10 बजे से निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन पंचायत भवन में हुआ। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर राजस्थान के तत्वाधान में आयोजिति शिविरि में डॉक्टरों की टीम द्वारा आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों के रोग से पीड़ित मरीजो की जांच की गई जिसमे बुजुर्गों, बच्चों, ओर महिला करीबन 84 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 

जिसमे डॉ. मयंक शर्मा व डॉ. दौलत धनगर व टीम द्वारा मरीजो के आंखों की जांच चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया व निःशुल्क दवाई वितरित की एवं 12 मरीजो को रेफर किया। गीतांजलि हॉस्पिटल द्वारा लगातार क्षेत्र में निशुल्क नेत्र परीक्षण और जांच शिविर का आयोजन कर लोगों को आंखों से होने वाले रोगों की जांच कर उपचार किया जा रहा है।