BIG NEWS : बदमाशों ने किया बालक का अपहरण, तो ग्रामीणों ने दिखाई फुर्ती, पीछा कर रुकवाई कार, एक को पकड़ा, पर बाकी हो गए फरार, ऐसे बचा लिया शैतान को, घटना नयागांव चौकी क्षेत्र की, पढ़े खबर
बदमाशों ने किया बालक का अपहरण

नीमच। जिले की नयागांव चौकी क्षेत्र में एक बालक के अपहरण का मामला सामने आया, लेकिन ग्रामीणों की फुर्ती ने बालक को बचा लिया, और अपहरणकर्ताओं में शामिल एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अपहरण करने वाले बदमाशों की कार को तोड़फोड़ दिया। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्राम खोर निवासी शैतान योगी अपनी बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान कार क्रमांक- जीजे.03.डीएन.5251 से बदमाशों ने शैतान का अपहरण किया। इसी बीच ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाई, और कार का पीछा कर उसे गोरजिया माता मंदिर के गेट के पास रोक लिया। आक्रोशित ग्रामीणों को देख कार सवार तीन लोग उतरकर फरार हो गए, जबकि एक बदमाश को ग्रामीणों ने धर लिया, और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चैनपुरा रेलवे फाटक के पास अपहरणकर्ताओं की कार में जमकर तोड़फोड़ भी की। कार की नंबर प्लेट पर कमल का फूल भी बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि, घटना के बाद नयागांव चौकी के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है, और आरोपियों को पकड़ने की मांग इनके द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।