OMG ! नीमच जिले में बारी-बारी से कई हादसे, किसी को सांप ने डंसा, तो कोई डूबा पानी में, एक महिला सहित तीन लोगों की अकाल मौत, ये घटनाएं कुकड़ेश्वर, रतनगढ़ और जावद थाना क्षेत्र की, पढ़े पूरी खबर

नीमच जिले में बारी-बारी से कई हादसे

OMG ! नीमच जिले में बारी-बारी से कई हादसे, किसी को सांप ने डंसा, तो कोई डूबा पानी में, एक महिला सहित तीन लोगों की अकाल मौत, ये घटनाएं कुकड़ेश्वर, रतनगढ़ और जावद थाना क्षेत्र की, पढ़े पूरी खबर

नीमच। बदलते मौसम और बारिश होने के साथ ही नीमच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बारी-बारी से कई घटनाएं हुई, जिसमे एक महिला सहित कुल तीन लोगों की अकाल मौत हो गई, हादसे के बाद मृतकों में से दो का पीएम नीमच जिला अस्पताल में हुई, जबकि एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल रतनगढ़ में कराया गया। तीनों मामले में संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

पहली घटना- 

जानकारी के अनुसार, पहली घटना जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुकेरा की है। यहां रहने वाली 55 वर्षीय महिला बगदी बाई मंगलवार की शाम करीब 7 बजे अपने घर के बाड़े में ही काम कर रही थी। इसी दौरान महिला को सांप ने डस लिया। जिसे परिजन रतनगढ़ शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार सुबह महिला का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। 

दुसरी घटना- 

दुसरी घटना जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सुवासरा खुर्द की है। यहां 20 वर्षीय युवक विनोद पिता नंदलाल भील मंगलवार की रात अपने घर में सौ रहा था। इसी दौरान रात करीब 1.30 बजे उसे जहरीले सांप से डस लिया। घटना के बाद परिजन युवक को मनासा के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, तो प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां बुधवार सुबह करीब 10 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर नीमच जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। 

तीसरी घटना- 

तीसरी घटना जिले के जावद थाना की नयागांव चौकी क्षेत्र की है। चौकी क्षेत्र के ग्राम खोर की नई आबादी निवासी ममता पति विजय दमानी (30) निवासी बुधवार सुबह बारिश के पानी को घर में मौजूद टैंक में डाल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, और वह टैंक में जा गिरी, और पानी में डूब गई। घटना के बाद बेटी ने परिजनों को बुलाया, और फिर महिला को पानी से बाहर निकालकर शासकीय अस्पताल ले गए, और यहां से नीमच जिला अस्पताल लाते समय महिला की बीच रास्ते में मौत हो गई। जिसके बाद पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया, और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।