BIG NEWS: कार से पर्स चुराने का मामला, केंट पुलिस का एक्शन, रावणरूण्डी के समीर सहित एक अन्य गिरफ्तार, चोरी के आभूषण व नगदी भी बरामद, पढ़े खबर
कार से पर्स चुराने का मामला, केंट पुलिस का एक्शन, रावणरूण्डी के समीर सहित एक अन्य गिरफ्तार, चोरी के आभूषण व नगदी भी बरामद, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा केंट थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते दिनों एक कार से चोरी गये जेवरात, नगदी व मोबाईल फोन से भरे पर्स को लेकर बड़ी सफलता हासिल की। जिसके तहत घटना को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी सहित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि दिनांक 28. 07. 2022 की शाम छह बजे के करीब उत्सव फूड के नीचे द बिग स्टोर कपड़े की दुकान नीमच के सामने रतनगढ़ के दंपत्ति की खड़ी कार क्रमांक एमपी 44 सीए 8421 वैगनआर में लेडीज पर्स में रखें जेवर वह नगदी व मोबाइल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली थी।
बाद में पीडि़ता सुशीला भाटी की रिपोर्ट पर केंट पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 431 /22 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया।
विवेचना के दौरान आज दिनांक 31.07. 2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण में आरोपी एक समीर पिता मुबारिक शाह 22 साल निवासी रावणरुंडी थाना नीमच सिटी व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपियों के कब्जे से चोरी गये बैग के साथ ही उसमें रखे जेवर मोबाइल व नगदी के साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद बरामद कर ली गई।
उक्त कार्रवाही की कमान जहां केंट थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरियाक के द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ प्रआ. सुरेश पाटीदार, आर. अजातशत्रु, विकास सांखला, मोहिद नूर, राजेश चौधरी के द्वारा की गई।